शी जिनपिंग से खास अंदाज में मिले पीएम मोदी, कहा– सीमा पर तनातनी खत्म

PM Modi Xi Jinping Meeting Video : प्रधानमंत्री मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ रविवार को मुलाकात की. दोनों नेताओं की मुलाकात का वीडियो सामने आया है. देखें वीडियो में क्या है खास.

By Amitabh Kumar | August 31, 2025 10:38 AM

PM Modi Xi Jinping Meeting Video : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने रविवार को द्विपक्षीय वार्ता की. मोदी सात साल के अंतराल के बाद शनिवार को दो दिवसीय यात्रा पर चीन पहुंचे. यहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. मोदी और शी चिनफिंग की मुलाकात का वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी किया है. वीडियो में नजर आ रहा है कि दोनों नेता बहुत ही गर्मजोशी से मिल रहे हैं. जब दोनों नेता मिले तो हाथ मिलाया और फोटो खिंचवाई. देखें ये खास वीडियो

सीमा पर तनातनी खत्म : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ द्विपक्षीय बैठक में कहा कि पिछले साल कजान में हुई बातचीत बहुत सफल रही, जिससे भारत और चीन के रिश्तों को सकारात्मक दिशा मिली. उन्होंने बताया कि सीमा पर चल रही तनातनी खत्म होने के बाद शांति और स्थिरता का माहौल बना है.

यह भी पढ़ें : PM Modi Speaks With Zelensky : जेलेंस्की ने पीएम मोदी को घुमाया फोन, जानें क्या हुई बात

सीधे विमान सेवाएं भी फिर से शुरू होगी : मोदी

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि हमारे विशेष प्रतिनिधियों ने सीमा प्रबंधन के लिए समझौता किया है. कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर से शुरू हो गई है और दोनों देशों के बीच सीधे विमान सेवाएं भी फिर से शुरू की जा रही हैं. उन्होंने यह भी कहा कि दोनों देशों के 2.8 अरब लोगों के हित हमारे सहयोग से जुड़े हैं और यह पूरी मानवता के कल्याण का मार्ग भी खोलेगा.

मोदी ने कहा कि भारत और चीन अपने रिश्तों को आपसी विश्वास, सम्मान और संवेदनशीलता के आधार पर आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

SCO की सफल अध्यक्षता के लिए चीन को बधाई : नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ द्विपक्षीय बैठक में कहा, “मैं आपको SCO की सफल अध्यक्षता के लिए बधाई देता हूं. मैं चीन आने के निमंत्रण और आज की हमारी बैठक के लिए आपका धन्यवाद करता हूं.”