PM Modi 75th Birthday: पीएम मोदी के रंग में रंगा दुबई का बुर्ज खलीफा, बर्थडे पर दिखा अनोखा नजारा

PM Modi 75th Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को 75 साल के हो गए. पूरे देश में उनके जन्मदिन को खास अंदाज में मनाया गया. देश-दुनिया के दिग्गज नेताओं ने प्रधानमंत्री को जन्मदिन पर बधाई दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर 17 सितंबर की रात दुबई का बुर्ज खलीफा उनकी तस्वीरों से जगमगा उठा.

By ArbindKumar Mishra | September 17, 2025 11:48 PM

PM Modi 75th Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर दुबई का बुर्ज खलीफा रंगीन रोशनियों से नहा गया. दुनिया की सबसे ऊंची इमारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रंग में रंगा नजर आया. बिल्डिंग उनके नाम और तस्वीरों से जगमगा उठी. बुर्ज खलीफा पर पीएम मोदी की तस्वीर को लाइट के माध्यम से सजाया गया, तो बिल्डिंग तिरंगे से भी जगमगा उठी.

दुबई ने खास अंदाज में पीएम मोदी को किया बर्थडे विश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन को दुबई ने बेहद खास बना दिया. दुनिया की सबसे ऊंची इमारत पर लाइट लगाकर अनोखे अंदाज में बर्थडे विश किया गया. रंगीन रोशनियों में हैप्पी बर्थडे लिखा नजर आ रहा है. पगड़ी लगाए पीएम मोदी की तस्वीर भी बिल्डिंग पर नजर आ रही है.

दुनिया भर के दिग्गज नेताओं ने भी पीएम मोदी को बर्थडे विश किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें बर्थडे पर दुनिया भर के दिग्गज नेताओं ने खास अंदाज में मनाया. 16 सितंबर से ही पीएम को बधाई दी जा रही है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जन्मदिन से एक दिन पहले ही पीएम मोदी को बधाई दी. जबकि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन सहित कई देश के राष्ट्र प्रमुखों ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन पर बधाई दी.

ये भी पढ़ें: ट्रंप से लेकर पुतिन तक, दुनिया के दिग्गज नेताओं ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी

Narendra Modi Birthday : पीएम नरेंद्र मोदी जी हैप्पी बर्थडे, एक लाइन में राहुल गांधी ने दी शुभकामना

PM Modi in MP : मध्य प्रदेश के धार पहुंचे पीएम मोदी, जन्मदिन पर अलग अंदाज में आए नजर