Plane crash: सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर किसी की भी सांस अटक सकती है. वीडियो फ्लोरिडा का है, जहां एक छोटा सा प्लेन अचानक सड़क पर उतरने लगता है. ऊपर आसमान में उड़ता हुआ जहाज, नीचे हाईवे पर दौड़ती गाड़ियां और बीच में ऐसी टक्कर कि लोग डर से कांप उठे. हादसा बड़ा था, लेकिन सबसे राहत की बात ये रही कि किसी की जान नहीं गई. फ्लोरिडा के ब्रेवार्ड काउंटी में सोमवार शाम एक छोटा विमान Beechcraft 55 Baron इमरजेंसी लैंडिंग की कोशिश कर रहा था. यह हल्का, दो इंजन वाला सिविल प्लेन है. फॉक्स न्यूज के अनुसार, प्लेन ने मैरिट आइलैंड के पास इंटरस्टेट-95 पर शाम करीब 5:45 बजे उतरने की कोशिश की. इसी दौरान वह एक टोयोटा कैमरी कार से जा टकराया.
Plane crash: कैसे टकराया प्लेन और कार?
कैमरी के ठीक पीछे चल रही एक कार ने पूरी घटना अपने फोन में रिकॉर्ड कर ली. वीडियो में साफ दिखता है कि हाईवे पर चलती कार पर अचानक प्लेन ऊपर से उतरता है. पहले पहिया कार की छत को छूता है और फिर प्लेन हल्का सा बाईं तरफ गिरते हुए सड़क पर फिसल जाता है. घटना को कई लोगों ने अपनी आंखों के सामने होते देखा. दी न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, चश्मदीद पीटर कॉफी का कहना है कि उन्हें लगा था कि प्लेन कार को बचा ले जाएगा, लेकिन प्लेन का पहिया कार के पीछे वाले हिस्से से टकरा गया.
Plane crash in Hindi: FAA करेगी जांच
इस खतरनाक मंजर के बावजूद बड़ी बात ये रही कि हालात काबू में रहे. प्लेन में मौजूद 27 साल के पायलट और 27 साल के यात्री दोनों को कोई चोट नहीं आई. 55 साल की महिला, जो टोयोटा कैमरी चला रही थीं, उन्हें हल्की चोटें आईं. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया और हालत स्थिर बताई गई. हादसे के बाद यूएस फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने जांच शुरू करने का फैसला किया है. दी न्यूयॉर्क टाइम्स, की रिपोर्ट के मुताबिक, FAA ये पता लगाएगी कि प्लेन को इमरजेंसी में सड़क पर क्यों उतरना पड़ा और क्या कोई तकनीकी खराबी इसके पीछे थी.
ये भी पढ़ें:-
Video: महिला पत्रकार को आंख मारी, पाकिस्तानी सेना के DG ISPR की हरकत पर मचा बवाल
