बांग्लादेश: कार शॉप में सो रहे हिंदू युवक को जिंदा जलाया! स्थानीय लोगों ने लगाया हत्या का आरोप, जांच शुरू

नरसिंगड़ी में हिंदू युवक चंचल चंद्र भौमिक की कार शॉप में आग लगने से दर्दनाक मौत. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुटी, वहीं स्थानीय लोग इसे जानबूझकर हत्या बता रहे हैं. पिछले 45 दिनों में बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर बढ़ते हमलों का सिलसिला जारी.

बांग्लादेश के नरसिंगड़ी में एक 23 साल के हिंदू युवक की मौत की खबर सामने आई है. पुलिस के अनुसार, मृतक का नाम चंचल चंद्र भौमिक है. उनका शव शुक्रवार 3 बजे खानाबारी मस्जिद मार्केट स्थित एक कार रिपेयर शॉप से बरामद किया गया. चंचल उस शॉप में कर्मचारी के रूप में काम करते था.

नरसिंगड़ी सदर मॉडल पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी एआरएम अल मामुन ने बीडी न्यूज24 को बताया कि उन्होंने घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज हासिल कर ली है, जिसमें कई लोग शॉप के बाहर और पास में दिख रहे हैं. हालांकि, अभी यह साफ नहीं हुआ कि ये लोग सीधे घटना में शामिल हैं या नहीं.

अधिकारी ने कहा है कि शॉप मालिक की शिकायत के बाद जांच शुरू कर दी गई है. फुटेज के आधार पर हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि आग कब और किसने लगाई. हमने जैसे ही खबर पाई, तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और शव बरामद किया. मामले को गंभीरता से देखा जा रहा है.

स्थानीय लोगों का दावा- जानबूझकर हत्या की गई

वहीं बांग्लादेशी टीवी न्यूज चैनल सोमॉय टीवी के अनुसार, स्थानीय लोगों का दावा है कि कुछ बदमाशों ने देर रात दुकान के शटर में आग लगा दी. क्योंकि शॉप में पेट्रोल और तेल रखा हुआ था. आग तेजी से फैल गई और चंचल जलकर मारा गया. स्थानीय लोग मानते हैं कि यह कोई दुर्घटना नहीं थी, बल्कि जानबूझकर हत्या की गई. सीसीटीवी फुटेज में कुछ लोग शटर में आग लगाते दिख रहे हैं. चंचल बारुरा उपजिला, कोमिला के लक्ष्मीपुर गांव के रहने वाले था. उनके पिता का नाम खोकन चंद्र भौमिक है. चंचल ने शुक्रवार रात काम खत्म करने के बाद शॉप में सो गए था.

ये भी पढ़ें: चीन से डील पर ट्रंप की धमकी: कनाडा पर 100% टैक्स की चेतावनी, कार्नी बोले- अमेरिका से नहीं, अपनी ताकत से आगे बढ़ता है कनाडा

बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हमले की बढ़ती संख्या

द इकोनॉमिक टाइम्स की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पिछले लगभग 45 दिनों में बांग्लादेश में कम से कम 15 हिंदू लोगों की हत्या हुई है.

इनमें कुछ प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैं:

  • जॉय महापात्रो नामक युवक को पीट-पीटकर और जहर देकर मारा गया.
  • नरसिंगड़ी में मोनी चक्रवर्ती नामक हिंदू किराना व्यापारी को निशाना बनाया गया.
  • दिसंबर में एक फैक्ट्री मालिक और अन्य व्यक्ति भी मारे गए.
  • शरियतपुर जिले में खोकन चंद्र दास (लगभग 50) नामक व्यापारी को छुरा मारा और आग लगा दी गई.
  • म्यमेंसिंह के भालुका उपजिला में दिपु चंद्र दास, एक हिंदू युवक को भीड़ ने लिंच कर आग लगा दी.

अधिकारियों और मानवाधिकार समूहों का कहना है कि ये आंकड़े पूरे बांग्लादेश में हुई घटनाओं की पूरी तस्वीर नहीं दिखाते हैं कई मामले मीडिया तक नहीं पहुंचते और अधिकारी सभी को सामुदायिक हिंसा के रूप में मान्यता नहीं देते.

ये भी पढ़ें: पीस डील के लिए पहली बार एक साथ मिले US-रूस-यूक्रेन, अबूधाबी में क्या हुआ? 1 फरवरी को फिर मिलेंगे तीनों देशों

पुलिस मामले को गंभीरता से ले रही है

नरसिंगड़ी पुलिस मामले को गंभीरता से ले रही है. पुलिस अधिकारी एआरएम अल मामुन ने कहा कि कई टीमें आरोपियों की पहचान के लिए काम कर रही हैं. सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय लोगों की मदद से जल्द ही किसी नतीजे पर पहुंचने की कोशिश की जा रही है. पुलिस का कहना है कि मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को पकड़कर कानून के तहत सजा दिलाई जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Govind Jee

गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >