Pakistan Unique Theft: पाकिस्तान में जज के कमरे से अनोखी चोरी, खबर पढ़कर पकड़ लेंगे पेट
Pakistan Unique Theft: पाकिस्तान से एक बार फिर ऐसी खबर आई है, जिसे सुनकर हंसी रोकना मुश्किल हो जाएगा. इस बार मामला लाहौर की एक अदालत का है, जहां किसी चोर ने जज साहब के चैंबर में घुसकर वहां रखे दो सेब और एक हैंड वॉश की बोतल चुरा ली. पाकिस्तानी पुलिस ने इसे बेहद गंभीर अपराध मानते हुए तुरंत FIR दर्ज कर ली और अब चोर की धर-पकड़ के लिए पूरी ताकत झोंक दी है.
Pakistan Unique Theft: लाहौर के एक सत्र न्यायालय के जज के कक्ष से दो सेब और एक हैंड वॉश की बोतल चोरी होने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस्लामपुरा पुलिस थाने में जज के कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. अधिकारी ने बताया कि उन्होंने जज के निर्देश पर शिकायत दर्ज कराई है.
चोरी गई वस्तुओं की कुल कीमत 1000 पाकिस्तानी रुपये
प्राथमिकी के मुताबिक 5 दिसंबर को अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश नूर मुहम्मद बसमल के कक्ष से दो सेब और एक हैंडवाश की बोतल चोरी हो गई. इसमें कहा गया है, चोरी गई वस्तुओं की कुल कीमत 1000 पाकिस्तानी रुपये बताई गई है.
चोर को 7 साल की हो सकती है कारावास, भरना पड़ सकता है जुर्माना
लाहौर पुलिस ने पाकिस्तान दंड संहिता की धारा 380 के तहत मामला दर्ज किया है, जो चोरी से संबंधित है. इस धारा के तहत, दोषी पाए गए अपराधी को सात साल तक कारावास, जुर्माना या दोनों हो सकते हैं.
मानवाधिकार कार्यकर्ता ने कसा तंज
एक मानवाधिकार कार्यकर्ता ने तंज कसते हुए इस मामले को पाकिस्तान के इतिहास का सबसे बड़ा चोरी का मामला करार दिया है.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में हिंदू मां बेटी किडनैप, खतरे में अल्पसंख्यक, जबरन धर्म परिवर्तन की आशंका
