बेरहम हुआ पाकिस्तान, सर्द रात में इमरान खान की बहनों पर डाला पानी, वाटर कैनन से जमीन पर गिरीं, अब होगा बवाल!
Pakistan Forces used Water Cannon Imran Khan Sisters: पाकिस्तान में अब इमरान खान से मिलने के लिए आने वालों पर पानी की बौछारें की जा रही हैं. उनकी बहनों ने खान से मुलाकात के लिए अडियाला जेल के बाहर धरना देना शुरू किया, इस पर सुरक्षा बलों ने सर्द रात में बर्फीला पानी की बौछार कर दी. इमरान को एक बार फिर किसी से मिलने नहीं दिया गया.
Pakistan Forces used Water Cannon Imran Khan Sisters: पाकिस्तान राज्य अपने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के प्रति बेरहम बन गया है. इमरान खान अगस्त 2023 से अडियाला जेल में बंद हैं. अब उन्हें न लोगों से मुलाकात करने दी जा रही है और जो मिलने आ रहे हैं, उनके साथ मारपीट की जा रही. अगर वे धरने पर बैठ रहे हैं, तो इन सर्द रातों में उनके ऊपर पानी डाला जा रहा है. पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री और पीटीआई संस्थापक इमरान खान की बहन अलीमा खान ने आरोप लगाया है कि अदियाला जेल में उनके साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है. इस बीच परिवार के सदस्यों और समर्थकों ने उनके हालात का विरोध जताने के लिए जेल के बाहर एकत्र होकर प्रदर्शन किया. तभी रात में पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने उनके ऊपर वाटर कैनन चला दिया.
इमरान खान की पार्टी ने 10 दिसंबर को तड़के सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए बताया कि अदालत द्वारा मुलाकात का आदेश जारी होने के बावजूद, प्रशासन ने इमरान खान की बहनों और शांतिपूर्वक बैठे समर्थकों पर वाटर कैनन का इस्तेमाल कर अत्यधिक बल प्रयोग किया. PTI ने अपनी पोस्ट में लिखा- एक शांतिपूर्ण विरोध को दबाने के लिए यह निर्मम कार्रवाई न सिर्फ बुनियादी मानवाधिकारों का उल्लंघन है, बल्कि सर्द मौसम में एकत्र होने की स्वतंत्रता पर भी सीधा हमला है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर कई लोगों ने साझा किया है. इसमें पानी की तेज धार के बीच लोग ठंड से बचने के लिए भागते दिखे. एक वीडियो में शूट करने वाले को कहते हुए सुना जा सकता है कि खान साहब की बहनें गिर गईं.
बहन ने कहा- हमें मिलने से रोका जा रहा
पार्टी का आरोप है कि इमरान खान के परिवार को जानबूझकर मिलने से रोका गया, जिस कारण उन्हें मजबूरी में धरना देना पड़ा. इससे पहले जेल के बाहर अलीमा ने कहा, “हम पिछले 8 महीनों से यहां आ रहे हैं. हम हर मंगलवार यहां आकर बैठते हैं. हमें इमरान खान से मिलने नहीं दिया जाता. वे उन्हें यातनाएं दे रहे हैं. उन्हें गैरकानूनी तौर पर अलग-थलग रखा गया है. इमरान खान के खिलाफ इस यातना को खत्म किया जाना चाहिए.” उनके बयान से परिवार की बढ़ती चिंता साफ दिखाई दी, खासकर इमरान खान से मिलने पर पाबंदी को लेकर.
पार्टी वर्करों पर चलाया वाटर कैनन. सोशल मीडिया पर इस पूरे घटनाक्रम का विवरण पेश करते हुए एक पोस्ट साझा की गई है. इसमें कहा गया कि शाहिद खट्टक की उज्मा खान को बचाते समय एक टांग टूट गई. वहीं उज्मा पानी की बौछारों की वजह से गिर गईं.
पार्टी ने मानवाधिकार संगठनों से लगाई गुहार, बहन ने की शांति की अपील
वहीं पानी की बौछारों वाले हमले के बाद, PTI ने यह भी कहा कि पानी की बौछारें चलाकर प्रशासन ने न केवल इमरान खान के कैदी अधिकारों को रौंदा है, बल्कि शांतिपूर्वक विरोध करने आए लोगों के संवैधानिक अधिकारों को भी निशाना बनाया है. पार्टी ने अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों और लोकतांत्रिक देशों से अपील की है कि वे पाकिस्तान में हो रही इस तरह की “अत्याचारी और अमानवीय कार्रवाइयों” पर चुप न रहें. भारत में पीटीआई का अकाउंट बैन है. इसी तरह की टिप्पणी पीटीआई के अमेरिका से चल रहे अकाउंट की तरफ से की गई है. वहीं दुनिया न्यूज के अनुसार उनकी बहन ने पानी की बौछारों वाले हमले के बाद लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.
पार्टी के वरिष्ठ नेता हुए शामिल
प्रदर्शन में कई पीटीआई कार्यकर्ता भी शामिल हुए, जिन्होंने जेल में बंद इमरान खान के स्वास्थ्य और सुरक्षा पर सवाल उठाए. इमरान खान को कई मामलों में सजा के बाद इस जेल में रखा गया है. अडियाला जेल के आसपास कड़ी सुरक्षा तैनात की गई और अधिकारी प्रदर्शन की निगरानी करते रहे. स्थिति तब और गंभीर हो गई जब वरिष्ठ पीटीआई नेताओं, महासचिव सलमान अकरम राजा और खैबर पख्तूनख्वा के प्रांतीय प्रमुख जुनैद अकबर खान भी धरने में शामिल हो गए.
बढ़ रहा इमरान और पाक सत्ता के बीच संघर्ष
डॉन ने रिपोर्ट के अनुसार, उनकी मौजूदगी ने इस बात का संकेत दिया कि अदालत द्वारा मंगलवार और गुरुवार को मुलाकात की अनुमति देने के बावजूद, जेल प्रशासन द्वारा इमरान खान से मिलने के बार-बार किए गए प्रयासों को खारिज किए जाने से पार्टी बेहद निराश है. यह पीटीआई समर्थकों और सरकार के बीच उनके बंदी स्थिति को लेकर बढ़ते तनाव को दर्शाता है.
दुनिया जहां की और खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
बहन ने मुलाकात के बाद कहा- मानसिक यातनाएं दी जा रहीं
चिंताएँ तब और गहरी हो गईं जब 2 दिसंबर को लगभग एक महीने बाद पहली बार इमरान खान की बहन उज्मा खानम को 20 मिनट की दुर्लभ मुलाकात दी गई. उन्होंने बताया कि उनका भाई शारीरिक रूप से ठीक दिख रहे थे, लेकिन जेल के भीतर “मानसिक अत्याचार” का सामना कर रहे हैं. उज्मा खानम ने आगे कहा कि इमरान खान का मानना है कि पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर उन्हें “मानसिक यातना” दे रहे हैं.
पाक सेना ने कहा- मानसिक रूप से अस्थिर और आत्ममुग्ध
वहीं पाकिस्तान सेना ने इस आरोप को सख्ती से खारिज करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री को “मानसिक रूप से अस्थिर और आत्ममुग्ध” बताया. कानून मंत्री आजम नजीर तारड़ ने कहा, “जेल नियमों में राजनीतिक चर्चाओं की कोई जगह नहीं है, और बताया गया कि वहां राजनीतिक चर्चा हुई थी, इसलिए अब उज्मा खान की मुलाकातें प्रतिबंधित कर दी गई हैं. ऐसा दोबारा नहीं होगा.” इसके तुरंत बाद, सरकार ने उज्मा खानम और अन्य लोगों की भविष्य की मुलाकातों पर रोक लगा दी, आरोप लगाते हुए कि उन्होंने जेल नियमों का उल्लंघन किया है.
पार्टी और इमरान पर बैन का प्रस्ताव पास
उनकी यह टिप्पणी उन हफ्तों के बीच आई है जब इमरान खान की सेहत को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है और परिवार व पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से उनके हालात की पुष्टि की मांग बढ़ती जा रही है. इसी बीच पाकिस्तान के पंजाब विधान सभा ने इमरान खान और उनकी पार्टी पर प्रतिबंध एक प्रस्ताव पारित कर दिया है. इन पाबंदियों ने पीटीआई समर्थकों और सरकार के बीच तनाव को और बढ़ा दिया है, क्योंकि पूर्व प्रधानमंत्री के साथ जेल में किए जा रहे बर्ताव को लेकर चिंताएँ लगातार बढ़ती जा रही हैं.
ये भी पढ़ें:-
पाकिस्तान में हिंदू मां बेटी किडनैप, खतरे में अल्पसंख्यक, जबरन धर्म परिवर्तन की आशंका
Pakistan Unique Theft: पाकिस्तान में जज के कमरे से अनोखी चोरी, खबर पढ़कर पकड़ लेंगे पेट
