नेपाल के बीरगंज में सांप्रदायिक तनाव के बाद कर्फ्यू लागू, देखते ही गोली मारने का आदेश

Nepal Communal Tension: नेपाल में भारत की सीमा से लगे बीरगंज के कुछ हिस्सों में सांप्रदायिक तनाव और झड़प की स्थिति के बाद कर्फ्यू लगा दी गई है. कर्फ्यू 6 जनवरी सुबह 8 बजे तक लागू रहेगा. इस दौरान देखते ही गोली मारने का आदेश दिया गया है.

By ArbindKumar Mishra | January 5, 2026 10:32 PM

Nepal Communal Tension: नेपाल के कदम परसा जिले के बीरगंज शहर में सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो को लेकर विरोध प्रदर्शन हिंसक हो उठा. जिसके बाद जिलाधिकारी ने कर्फ्यू लागू करने का आदेश जारी किया. आदेश में कहा गया है कि कर्फ्यू के दौरान किसी भी प्रकार की सभा, जुलूस, प्रदर्शन, बैठक, सभा या घेराबंदी पर रोक लगाई गई है. कर्फ्यू पूर्व – बाईपास रोड, पश्चिम – सर्कसिया मूर्ति, उत्तर – पावर हाउस चौक और दक्षिण – शंकराचार्य गेट पर प्रतिबंध लगाए गए हैं.

देखते ही गोली मारने का आदेश

आदेश में कहा गया, कर्फ्यू के दौरान, सुरक्षाकर्मी देखते ही गोली मार सकते हैं. इसलिए आपसे अनुरोध है कि जब तक बेहद जरूरी न हो घर से बाहर न निकलें और निकटतम सुरक्षाकर्मियों से संपर्क करें या निकलने के लिए 100 पर कॉल करें. कर्फ्यू में आवश्यक सेवा वाहनों, एंबुलेंस, अग्निशमन वाहनों, स्वास्थ्य कर्मियों और हवाई टिकट वाले यात्रियों की आवाजाही में रोक नहीं रहेगी.

ये भी पढ़ें: नेपाल के बीरगंज में TikTok वीडियो से भड़का धार्मिक तनाव, मस्जिद में तोड़फोड़ के बाद मामला और बढ़ा