London Protest Video : लंदन की सड़क पर क्यों उतरे लाखों लोग? देखें वीडियो

London Protest Video : शनिवार को लंदन में प्रदर्शन किया गया. बड़े फुटबॉल मैच और कॉन्सर्ट के चलते सुरक्षा कड़ी रही. पुलिस ने 1,600 से ज्यादा अधिकारियों को तैनात किया, जिनमें 500 अन्य शहरों से बुलाए गए थे. इस प्रदर्शन ने टेंशन बढ़ा दी है.

By Amitabh Kumar | September 14, 2025 8:50 AM

London Protest Video : ब्रिटेन की राजधानी लंदन में शनिवार को हालिया इतिहास का सबसे बड़ा प्रदर्शन देखने को मिला. यह प्रदर्शन दक्षिणपंथी संगठनों ने किया. इसमें एक लाख से ज्यादा लोग शामिल हुए. यह रैली ‘यूनाइट द किंगडम मार्च’ के नाम से निकाली गई थी, जिसका नेतृत्व एंटी-इमिग्रेशन कार्यकर्ता टॉमी रॉबिन्सन ने किया. इस प्रदर्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि इसमें 30 लाख लोग पहुंचे थे. देखें ये वीडियो.

दो ग्रुप आ गए आमने–सामने

बताया जा रहा है कि करीब 1.10 लाख प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतरे और इस दौरान पुलिस अधिकारियों पर हमले की घटनाएं भी सामने आईं. इसके जवाब में ‘स्टैंड अप टू रेसिज्म’ नामक ग्रुप ने काउंटर-प्रदर्शन आयोजित किया, जिसमें लगभग 5,000 लोग शामिल हुए और उन्होंने इस रैली का विरोध जताया. मेट्रोपॉलिटन पुलिस को कई बार बीच-बचाव करना पड़ा ताकि दोनों गुट आमने-सामने न हों.

प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा घेरा तोड़ने का प्रयास किया

पुलिस के अनुसार कुछ प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा घेरा तोड़ने और प्रतिबंधित इलाकों में घुसने की कोशिश की. इस दौरान कई पुलिसकर्मी घायल भी हुए. हालात संभालने के लिए अतिरिक्त बल बुलाना पड़ा और घुड़सवार दस्ते भी तैनात किए गए, जिससे स्थिति पर नियंत्रण पाया जा सके और टकराव को रोका जा सके.

कुछ लोग लिए हुए थे अमेरिकी और इजरायली झंडे

शनिवार को लंदन में प्रदर्शन के साथ कई बड़े फुटबॉल मैच और कॉन्सर्ट भी थे, जिसकी वजह से पुलिस ने 1,600 से ज्यादा अधिकारियों को तैनात किया और 500 को अन्य शहरों से बुलाया गया. प्रदर्शनकारियों ने यूनियन फ्लैग और सेंट जॉर्ज क्रॉस के झंडे लहराए, जबकि कुछ लोग अमेरिकी और इजरायली झंडे भी लिए हुए थे. कई प्रदर्शनकारी “मेक अमेरिका ग्रेट अगेन” वाली टोपी पहनकर प्रधानमंत्री कियर स्टार्मर के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. कई पोस्टरों पर लिखा था – “उन्हें घर भेजो.”