दुनिया के इन देशों से देख सकेंगे रेयर एस्ट्रोनॉमिकल इवेंट्स, इन टॉप डेस्टिनेशन्स को ट्रैवल लिस्ट में करें शामिल

Astronomical Events For Travel In 2026: अगर आप साल 2026 में एस्ट्रो ट्रिप का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे प्राइम लोकेशन्स लेकर आए हैं जहां से आप दुनिया की सबसे खूबसूरत एस्ट्रोनोमिकल घटनाओं को करीब से देख सकते हैं.

By Sakshi Badal | December 29, 2025 6:15 PM

Astronomical Events For Travel In 2026: पिछले कुछ सालों में लोगों का झुकाव हिल स्टेशन, पहाड़, समंदर और डेजर्ट देखने की बजाय एस्ट्रो टूरिज्म की ओर तेजी से बढ़ता जा रहा है. कई लोग इस शब्द से बिल्कुल अनजान भी होंगे तो कुछ का यह फेवरेट ट्रैवल डेस्टिनेशन होगा. ऐसे में आइए जानते हैं एस्ट्रो टूरिज्म क्या है और आने वाले साल के लिए अगर कोई ऐस्ट्रो ट्रिप प्लान करना चाहते हैं तो दुनिया भर की यह बेहतरीन जगहों पर जा सकते हैं.

क्या है एस्ट्रो टूरिज्म? (Astro Tourism)

एस्ट्रो टूरिज्म यानी तारों, ग्रहों और चांद को निहारने का एक अनोखा अनुभव. आपने नॉर्दन लाइट्स के बारे में जरूर सुना होगा और बॉलीवुड सेलिब्रिटीज से इस बारे में चर्चा करते हुए कई वीडियो भी देखे होंगे. इसी तरह धीरे-धीरे युवाओं में भी एस्ट्रो टूरिज्म में रूची बढ़ती जा रही है. सालों पहले जब सुनिता विलियम्स अंतरिक्ष यात्रा करके वापिस धरती पर लौटी थीं तब भी दुनिया भर में इसकी चर्चाएं तेज हो गई थी. यही वजह है कि बढ़ते समय के साथ आम लोगों का भी तारों और ग्रहों की दुनिया को नजदीक से जानने का क्रेज बढ़ गया है और वो एस्ट्रो टूरिज्म की ओर आकर्षित होते जा रहे हैं. 

ऐसे में अगर आप साल 2026 में एस्ट्रो ट्रिप का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे प्राइम लोकेशन्स लेकर आए हैं जहां से आप दुनिया की सबसे खूबसूरत एस्ट्रोनोमिकल घटनाओं को करीब से देख सकते हैं.

आर्टेमिस II लॉन्च – 5 फरवरी 2026

फरवरी 2026 में नासा (NASA) अपने आर्टेमिस II मिशन के तहत इंसानों को चांद पर भेजने जा रहा है. यहां कोई तारा या ग्रह नहीं है लेकिन यह मिशन को देखना किसी बड़े एस्ट्रोनोमिकल इवेंट से कम भी नहीं है. इसे देखने के लिए आपको फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर जाना होगा जहां से आप सामने से यह रॉकेट मिशन लॉन्च देख सकते हैं. हालांकि इस स्पेस मिशन की तारीख बदल सकती है तो आप फ्लोरिडा में जाकर कुछ दिन जरूर रूकें. इस स्पेस सेंटर से रॉकेट लॉन्च देखना बहुत ही रोमांचक होता है जो किसी बड़े त्योहार जैसा लगता है.

सूर्य ग्रहण – 17 फरवरी 2026 

17 फरवरी को होने वाले इस सूर्य ग्रहण में सूरज पूरी तरह ढकेगा नहीं बल्कि चांद की सतह पर पड़ रही रोशनी से चारों तरफ से आग जैसी चमकदार रोशनी दिखेगी. इस सूर्य ग्रहण को आप सामने से देखना चाहते हैं तो आप अंटार्कटिका से देख सकते हैं. इस ग्रहण को देखने के लिए आप क्रूज यात्राएं कर सकते हैं. हालांकि अगर आप और भी अच्छे से इसका मजा लेना चाहते हैं तो आप खुद का एक जहाज भी किराए पर ले सकते हैं लेकिन यह आपको बहुत महंगा पड़ेगा.

पूर्ण चंद्र ग्रहण – 3 मार्च 2026

3 मार्च 2026 को पूर्ण चंद्र ग्रहण होने वाला है जिसे विज्ञान की भाषा में ब्लड मून भी कहा जाता है. इस ग्रहण में पृथ्वी सूरज और चांद के बीच में आती है जिससे इसकी छाया चांद की सतह पर पड़ती है और तांबे जैसे लाल रंग का बना देती है. उत्तरी अमेरिका, पूर्वी एशिया और ऑस्ट्रेलिया के कई हिस्से से आप चंद्र ग्रहण देख सकते हैं. इसे देखने के लिए किसी डिवाइस की जरूरत नहीं होती है लेकिन फिर भी आप टेलीस्कोप या दूरबीन से आप चांद की सतह की बारिकियों को देख सकते हैं.

 नॉर्दर्न लाइट्स – मार्च 20 (Northern Lights)

स्प्रिंग इक्वीनॉक्स के आसपास जियोमैग्नेटिक स्थितियां अक्सर ऑरोरा एक्टिविटी को बढ़ा देती हैं. इस समय नॉर्दर्न लाइट्स को देखने का सबसे बेहतरीन समय होता है जिसका अनुभव लेने के लिए आप आइसलैंड, नॉर्दर्न नॉर्वे, अलास्का या फिर नॉर्दन कनाडा जा सकते हैं. हालांकि जरूरी नहीं है कि आपको इसी तारीख पर ये लाइट्स दिखे, इसके लिए आपको थोड़े दिनों का इंतजार भी करना पड़ेगा.

सूर्य ग्रहण – 12 अगस्त 2026 (Lunar Eclipse Astronimical Events)

यह साल का सबसे बड़ा इवेंट है. एक पूर्ण सूर्य ग्रहण में जब चांद पूरी तरह से सूरज को ढक लेता है. यह ग्रीनलैंड, आइसलैंड और उत्तरी स्पेन में दिखाई देगा जिससे दिन में ही अंधेरा छा जाएगा. अगर आप इसे सामने से एक्सपिरिएंस करना चाहते हैं तो स्पेन जाकर देख सकते हैं. ग्रीनलैंड में एक्सपेडिशन क्रूज के जरिए इसे देखना सबसे अच्छा होता है. साथ ही मेडिटेरेनियन सी और बे बॉफ बिस्के से भी इस भव्य नजारे का मजा ले सकते हैं.

पर्सीड उल्का बौछार – 12-13 अगस्त 2026 

पर्सीड गर्मीयों का एक शानदार आकाशीय शो है जिसमें हर घंटे दर्जनों चमकीले तेजी से चलने वाले उल्कापिंड रात के आसमान में चमकते हैं. इस साल होने वाले उल्का बौछार ठीम अमावस्या के समय में अपने चरम पर होगी मतलब चांद बिल्कुल न के बराबर दिखेगा और उसकी रोशनी कोई रूकावट नहीं बनेगी. इसका मतलब है कि आसमान बिल्कुल साफ रहेगा और टूटते तारों का नजारा खुलकर देख सकेंगे. इसे देखने के लिए आप नॉर्दर्न हेमीस्फेयर में मौजूद डार्क स्काई डेस्टिनेशन से देख सकते हैं. इसकी खासियत है इस उल्कापिंड की बारिश को आप खुली आंखों से बिना किसी इक्वीपमेंट के देख सकते हैं.

जेमिनिड उल्का वर्षा 13 -14 दिसंबर 2026 (Geminid Meteor Shower)

जेमिनिड उल्का वर्षा अक्सर साल के अंत में होता है जिसे सबसे शानदार उल्का बौछार माना जाता है. इसमें हर घंटे कई चमकीली और रंग-बिरंगी उल्काएं आसमान में दौड़ती नजर आती हैं. इसे देखने के लिए आप नॉर्दर्न हेमीस्फीयर सबसे बढ़िया रहता है, लेकिन साउदर्न हेमीस्फीयर से भी इसका मजा लिया जा सकता है. इस बात का खास ध्यान रखें कि यहां बहुत ठंड होती है तो आप अपने साथ ढेर सारी गर्म कपड़े लेकर जाए जिससे आप अपने ट्रिप को अच्छी तरह एंजॉय कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: मुस्लिम मुल्कों के झंडे में चांद-सितारा कहां से आए? क्या इस्लाम से इनका कोई ताल्लुक है?

यह भी पढ़ें: यूरोप के इस देश में अब जिंदा केकड़े को उबलाकर खाना होगा बंद, सरकार ने दिया बड़ा आदेश, जानवरों के खिलाफ क्रूरता होगी खत्म

यह भी पढ़ें: हीरा या सोना नहीं, यह है दुनिया की सबसे महंगी चीज, कीमत जान उड़ जाएंगे होश!