Israel Iran War: ईरान-इजरायल युद्ध में अमेरिका की एंट्री! मिडिल ईस्ट में मचेगा कोहराम
Israel Iran War: अमेरिका और ईरान के बीच तनाव बढ़ा, ट्रंप ने खामेनेई को कड़ी चेतावनी दी है. अमेरिका ने मिडिल ईस्ट के लिए फाइटर जेट्स रवाना कर दिए हैं. इस कदम से अब मिडिल ईस्ट में खलबली मच गई है.
Israel Iran War: अमेरिका और ईरान के बीच तनाव एक बार फिर चरम पर पहुंच गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामेनेई को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि “हमें पता है खामेनेई कहां छिपे हैं, लेकिन हम उन्हें मारेंगे नहीं.”
इस बयान के बाद अमेरिकी सैन्य गतिविधियां भी तेज़ हो गई हैं. अमेरिकी अधिकारियों ने फॉक्स न्यूज से बातचीत में पुष्टि की है कि मिडिल ईस्ट के लिए अतिरिक्त फाइटर जेट्स रवाना कर दिए गए हैं.
ईरान पर हमला कर सकता है अमेरिका-इजरायल गठबंधन
भूमध्य सागर क्षेत्र में अमेरिकी फाइटर जेट्स की तैनाती और गतिविधियों से संकेत मिलते हैं कि अमेरिका, इजरायल के साथ मिलकर ईरान के मिसाइल और परमाणु कार्यक्रमों को निशाना बना सकता है. वॉशिंगटन द्वारा तेहरान के नागरिकों को शहर छोड़ने की चेतावनी ने आशंका को और गहरा कर दिया है कि आने वाले दिनों में सैन्य कार्रवाई हो सकती है.
ट्रंप का दावा ईरान के आसमान पर अमेरिका का नियंत्रण
कनाडा में G7 सम्मेलन से लौटने के बाद ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth पर लिखा, “अब ईरान के आसमान पर हमारा पूरा नियंत्रण है. ईरान की तकनीक अमेरिका से मुकाबला नहीं कर सकती.” उन्होंने दोहराया कि “ईरान के पास परमाणु हथियार नहीं हो सकता, और हम ऐसा कभी नहीं होने देंगे.”
क्षेत्र में युद्ध की आशंका बढ़ी
ट्रंप की तीखी चेतावनी, अमेरिकी सैन्य जमावड़ा और इजरायल की आक्रामक नीति ने मध्य पूर्व में युद्ध की संभावना को बल दे दिया है. हालांकि ईरान की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन वहां की सेना को हाई अलर्ट पर रखा गया है.
यह भी पढ़ें.. India Canada Relations: भारत-कनाडा संबंधों में बड़ी पहल, पीएम मोदी की यात्रा से खुला नया द्वार, होंगे ये काम
यह भी पढ़ें.. इन 9 देशों के पास है न्यूक्लियर वेपन, जानिए भारत के पास कितनी है परमाणु हथियारों की संख्या
