समुद्र के बीचों-बीच हवा में अटकी लोगों की सांसें, मोटे चूहे ने फैलाई दहशत, जहाज हुआ ग्राउंड

Rat in Flight: नीदरलैंड्स के एम्स्टर्डम से डच कैरिबिया तक जाने वाले जहाज जब समुद्र के ऊपर था, तभी उसमें एक मोटा चूहे पर लोगों की नजर पड़ी. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. चूहा नजर आने के बाद प्लेन को एक स्टॉपेज पर रोककर उसे ग्राउंडेड कर दिया गया, वहीं 250 यात्रियों का सफर मुश्किल में पड़ गया.

By Anant Narayan Shukla | December 16, 2025 7:54 AM

Rat in Flight: क्या हो आप फ्लाइट में बैठे हों और अचानक से आपके ऊपर एक चूहा गश्त करता नजर आए. ऐसा ही एक नजारा सामने आया नीदरलैंड्स के एम्स्टर्डम से डच कैरिबिया तक जाने वाले जहाज में. लेकिन एक मोटे चूहे के कारण सैकड़ों यात्रियों की सांस अटक गई. यह चूहा भी तब नजर आया, जब जहाज समुद्र के ऊपर उड़ान भर रहा था. यात्रियों ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया. हालांकि जहाज को किसी तरह अरूबा में लैंड करने के बाद परिचालन से बाहर कर दिया गया और दूसरी फ्लाइट से लोगों को आगे का सफर कराया गया. अरूबा पहुंचने पर एयरलाइन ने बोनेयर और एम्स्टर्डम के लिए आगे की उड़ान रद्द कर दी, ताकि विमान की गहन सफाई की जा सके और इस बिन बुलाए “यात्री” को पकड़ा जा सके.

हुआ ऐसा कि केएलएम (KLM) की एक फ्लाइट एयरबस A330 विमान, 10 दिसंबर को नीदरलैंड्स के एम्स्टर्डम से अरूबा के लिए रवाना होने वाला था और वहां से आगे बोनेयर जाना था. बोनेयर जाने वाले या वहां से एम्स्टर्डम लौटने वाले 250 से अधिक यात्रियों को बताया गया कि विमान को ग्राउंड कर दिया गया है और उड़ान रद्द कर दी गई है. यह निर्णय इसलिए लिया गया क्योंकि विमान के अंदर अचानक एक मोटा चूहा दिखा. सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में दिख रहा है कि चूहा पर्दे की रेलिंग के ऊपर रेंगते हुए और फिर ओवरहेड बिन्स तथा स्टोरेज यूनिट्स पर कूदा.

चूहे को खोजने में लगे 36 घंटे

क्रू ने फ्लाइट को अरूबा तक जारी रखा, लेकिन इसके बाद विमान को सेवा से हटा लिया गया, जिससे वापस लौटने वाले करीब 250 यात्री फंसे रह गए. हालांकि केएलएम ने यात्रियों को जल्दी ही वैकल्पिक व्यवस्था उपलब्ध कराई और अरूबा में ठहरने की सुविधा दी, ताकि इस उड़ान का संचालन कर रहे एयरबस A330 की एयरपोर्ट पर गहन सफाई की जा सके. यह अब भी स्पष्ट नहीं है कि चूहा विमान के अंदर कैसे पहुंचा. टेलीग्राफ के मुताबिक, पहली बार दिखने के बाद चूहे को पकड़ने में 36 घंटे से ज्यादा समय लगा. अरूबा के क्वीन बीट्रिक्स इंटरनेशनल एयरपोर्ट (AUA) पर फ्लाइट के पहुंचने के बाद, बोनेयर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (BON) और एम्स्टर्डम स्किपोल एयरपोर्ट (AMS) के लिए आगे की उड़ान रद्द कर दी गई, जिससे यात्री फंस गए.

समुद्र के ऊपर था विमान तब नजर आया चूहा

यह चूहा समुद्र के ऊपर उड़ान के दौरान देखा गया, और पायलट के पास अरूबा तक उड़ान जारी रखने के अलावा कोई विकल्प नहीं था. केएलएम के एक प्रवक्ता ने द इंडिपेंडेंट से कहा, “यह एक बेहद असाधारण घटना थी. हमारे यात्रियों और क्रू की सुरक्षा और भलाई हमेशा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. इसी कारण हमने 10 दिसंबर को अरूबा होते हुए बोनेयर से एम्स्टर्डम जाने वाली फ्लाइट को रद्द कर दिया, ताकि विमान की पूरी तरह से सफाई की जा सके और फिर उसे सेवा में वापस लाया जा सके.”

आधा सफर कर चुका थी फ्लाइट

विमान को ग्राउंड करने के बाद गहन सफाई के दौरान यात्री शांत रहे और स्टाफ ने मोटे रोएंदार चूहे पर करीबी नजर बनाए रखी. एयरलाइन ने कहा कि चूहा खाने-पीने की चीजों के पास भी नहीं गया. हालांकि विमान में चूहे का दिखना कई लोगों को उड़ान के दौरान भोजन से समस्या हो सकती है, लेकिन कप्तान को जब इस बिन बुलाए मेहमान के बारे में बताया गया, तब तक विमान अटलांटिक महासागर का आधा सफर तय कर चुका था. 

चूहे विमान में कैसे पहुंच जाते हैं?

विमान में चूहों का पहुंचना अपेक्षाकृत दुर्लभ है. लेकिन वे कार्गो या सामान में छिपकर आ सकते हैं या एयरपोर्ट सेवाओं के जरिए अंदर घुस जाएं. लैंडिंग गियर या सर्विस डोर्स से भी वे विमान में पहुंच सकते हैं. चूहे विमान के लिए गंभीर खतरा पैदा करते हैं, क्योंकि वे तारों को कुतर सकते हैं, जिससे एवियोनिक्स सिस्टम में खराबी आ सकती है. सिर्फ एक चूहा या कीड़ा भी मिलने पर विमान को कीट-नाश के लिए ग्राउंड किया जा सकता है. आमतौर पर विमान में चूहे मिलने पर कई जगहों पर ट्रैप लगाए जाते हैं और चारा रखा जाता है. किसी चूहे की पहचान होते ही एयरलाइंस तुरंत मेंटेनेंस टीम को सूचित करती हैं और ग्राउंड टीम को इन रोएंदार घुसपैठिए से निपटने की जिम्मेदारी दी जाती है.. 

ये भी पढ़ें:-

नेपाल में भारतीय नोटों से हटा बैन, अब 200 और 500 के नोट भी चलेंगे, इतनी रहेगी सीमा

यहूदियों की दिवाली है हनुक्का पर्व, जिसका जश्न मना रहे लोगों पर आतंकियों ने बरसाई गोलियां

इस मुस्लिम देश में भारतीयों की लगेगी लॉटरी! 30 दिन की पेड छुट्टी, ओवरटाइम पर मिलेगा 50% ज्यादा पैसा