यौन अपराधी के घर से मिलीं नई तस्वीरों से मचा तहलका, डोनाल्ड ट्रंप, लड़कियां और… जमकर हो रही थू थू
Donald Trump Epstein Files Images: एपस्टीन मामले में डेमोक्रेट्स ने नई तस्वीरें जारी की हैं. इनमें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से संबंधित तीन तस्वीरें हैं, जिनके सामने आने के बाद ट्रंप पर तीखी टिप्पणियां की जा रही हैं. हालांकि ट्रंप कह चुके हैं कि उन्होंने एप्सटीन से 2004 में संबंध तोड़ लिए थे.
Donald Trump Epstein Files Images: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एपस्टीन मामले में लगातार घिरते जा रहे हैं. डेमोक्रेट्स ने शुक्रवार को एपस्टीन फाइल्स से जुड़े नए विवरण जारी किए हैं. हाउस ओवरसाइट कमेटी में शामिल सांसदों ने जेफ्री एपस्टीन की संपत्ति से प्राप्त 19 तस्वीरें जारी की हैं. इनमें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समेत कई चर्चित हस्तियां दिखाई दे रही हैं. इन तस्वीरों में पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, ब्रिटिश शाही परिवार के सदस्य एंड्रयू माउंटबेटन-विंडसर और अरबपति कारोबारी बिल गेट्स भी नजर आ रहे हैं. हालांकि सबसे ज्यादा हल्ला डोनाल्ड ट्रंप की तस्वीरों से मचा हुआ है. इनमें वे लड़कियों के साथ नजर आ रहे हैं. वहीं एक इमेज में उनके नाम के साथ कंडोम भी है.
शुक्रवार को जारी की गई ये तस्वीरें उन केस फाइल्स से अलग हैं, जिन्हें अब अमेरिकी न्याय विभाग (DOJ) को जारी करना अनिवार्य किया गया है. कमेटी के मुताबिक, ये तस्वीरें एपस्टीन एस्टेट द्वारा सौंपे गए कुल 95,000 फोटोग्राफ्स का हिस्सा हैं. तस्वीरें बिना किसी कैप्शन या संदर्भ के जारी की गईं. इनमें एक ब्लैक-एंड-व्हाइट फोटो शामिल है, जिसमें डोनाल्ड ट्रंप छह महिलाओं के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं, लेकिन उन महिलाओं के चेहरों को काला कर दिया गया है. कमेटी ने यह नहीं बताया कि चेहरों को क्यों ढका गया है. इनमें से कई तस्वीरें पहले ही सार्वजनिक रूप से घूम चुकी हैं.
लड़कियों के चेहरे पर काली पट्टी क्यों?
कमेटी में शीर्ष डेमोक्रेट सांसद प्रतिनिधि रॉबर्ट गार्सिया ने कहा कि इस सामग्री में उन अमीर और ताकतवर लोगों की तस्वीरें शामिल हैं, जिन्होंने जेफ्री एपस्टीन के साथ समय बिताया. उन्होंने आगे कहा- हम तब तक नहीं रुकेंगे, जब तक अमेरिकी जनता को पूरी सच्चाई नहीं मिल जाती. हालांकि, डेमोक्रेट्स ने यह भी स्पष्ट किया कि जारी की गई तस्वीरों में कहीं भी यौन दुर्व्यवहार नहीं दिखता और न ही किसी तस्वीर में नाबालिग लड़कियां नजर आती हैं. इन तस्वीरों के यह भी नहीं बताया गया है कि वे कब और कहां ली गई थीं. गार्सिया ने कहा कि वे ऐसी तस्वीर या जानकारी को हटा देंगे, जो किसी तरह पीड़ित लड़कियों को नुकसान पहुंचा सकता हो.
तस्वीरों में क्या क्या है?
जारी की गई 19 तस्वीरों में से तीन में डोनाल्ड ट्रंप दिखाई दे रहे हैं, जबकि एक अन्य तस्वीर में लाल रंग के पैकेट पर ट्रंप की एक चित्रित आकृति दिखाई देती है, जिस पर “Trump Condom” लिखा हुआ है. एक तस्वीर में ट्रंप और एपस्टीन किसी कार्यक्रम के दौरान एक महिला से बातचीत करते नजर आते हैं, जो पहले से ही कई वर्षों से सार्वजनिक रूप से उपलब्ध है. एक अन्य तस्वीर में “Trump condom $4.50” लिखे कटोरे को दिखाया गया है, जिसके पैकेज पर “I’m HUUUUGE! (मैं बहुत बड़ा हूं)” लिखा है.
फोटोज जारी होने के बाद शुरू हुआ बवाल
डेमोक्रेट्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि एपस्टीन की संपत्ति से मिली ये 95,000 नई तस्वीरें बेहद परेशान करने वाली हैं. ये एपस्टीन तथा दुनिया के कुछ सबसे ताकतवर लोगों के साथ उसके संबंधों को लेकर और सवाल खड़े करती हैं. उन्होंने व्हाइट हाउस पर कवर-अप का आरोप लगाते हुए सभी फाइलें जारी करने की मांग की.
इस संग्रह की अन्य तस्वीरों में स्टीव बैनन और एपस्टीन को शीशे में फोटो लेते हुए देखा जा सकता है, वहीं बिल क्लिंटन एपस्टीन, गिस्लेन मैक्सवेल और एक अन्य दंपती के साथ नजर आते हैं. इसके अलावा टेक अरबपति बिल गेट्स को पूर्व प्रिंस एंड्रयू के साथ देखा गया है. हार्वर्ड विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष लैरी समर्स और वकील एलन डर्शोविट्ज भी इन तस्वीरों में दिखाई देते हैं.
ट्रंप ने कहा था- 2004 में खत्म हो गए थे संबंध
फाइनेंसर जेफ्री एपस्टीन का संबंध कई जानी-मानी हस्तियों से रहा था और केवल इन फाइलों में किसी का दिखाई देना किसी भी तरह के गलत काम का सबूत नहीं माना जा सकता. ट्रंप और एपस्टीन कई वर्षों तक दोस्त रहे, लेकिन राष्ट्रपति ट्रंप का कहना है कि दोनों के बीच करीब 2004 में संबंध खत्म हो गए थे, जो एपस्टीन की पहली गिरफ्तारी से कई साल पहले की बात है. ट्रंप ने एपस्टीन से जुड़े किसी भी गलत काम में शामिल होने से लगातार इनकार किया है.
ट्रंप पर हो रही तीखी टिप्पणियां
इन तस्वीरों के सामने आने के बाद तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिली हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स समेत अन्य प्लेटफॉर्म्स पर लोगों ने इन तस्वीरों को लेकर नाराजगी जताई और अमेरिकी राष्ट्रपति पर कड़ी टिप्पणी की. राष्ट्रपति ट्रंप ने पहले ही कहा है कि वह वर्षों पहले सामाजिक तौर पर एपस्टीन को जानते थे, लेकिन बाद में उनसे रिश्ता खत्म कर लिया. इससे पहले ट्रंप और व्हाइट हाउस ने इस पूरे मामले को फर्जी बताते हुए कहा था कि पहले जारी किए गए ईमेल बिल्कुल कुछ भी साबित नहीं करते.
अब तक कई लोग हो चुके बर्बाद
हालांकि इस मामले में रह-रहकर कई खुलासे हो रहे हैं. इनमें कुछ बड़े नाम सामने आ रहे हैं और आने वाले समय में और आ सकते हैं. हालांकि अब तक हुए खुलासों में बिल क्लिंटन के ऊपर किसी भी पीड़िता ने आरोप नहीं लगाया था. जबकि ब्रिटेन के प्रिंस एंड्रयू पूरी तरह एक्सपोज हो चुके हैं. उन्हें शाही सरकार ने महल से निकाल दिया है, उनके सारे पद छीन लिए हैं. एपस्टीन मेल लीक होने के बाद पूर्व वित्त सचिव लैरी समर्स ने हार्वर्ड विश्वविद्यालय में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. डेमोक्रेट्स ने कहा है कि आने वाले दिनों में और भी तस्वीरें सामने आएंगी, ऐसे में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किलें और बढ़ेंगी.
ये भी पढ़ें:-
