डोनाल्ड ट्रंप का एक और फैसला, इन देशों को टैरिफ पर दी छूट; ऑर्डर पर किया सिग्नेचर
Donald Trump Exemption On Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक नए कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत अमेरिका के साथ व्यापारिक समझौते करने वाले देशों को कई वस्तुओं पर टैरिफ में छूट मिलेगी. यह छूट सोमवार, 8 सितंबर 2025 से लागू होगी. इस आदेश का मकसद वैश्विक व्यापार व्यवस्था को नया आकार देना, अमेरिकी व्यापार घाटे को कम करना और साझेदार देशों के साथ व्यापारिक रिश्तों को मजबूत करना है.
Donald Trump Exemption On Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसमें निकल, सोना और अन्य धातुओं, साथ ही दवाइयों और रसायनों जैसे औद्योगिक निर्यातों पर सौदे करने वाले व्यापारिक साझेदारों को कुछ टैरिफ छूट की पेशकश की गई है.
क्या है ट्रंप के नए आदेश में?
रॉयटर्स के अनुसार ट्रंप के कार्यकारी आदेश में 45 से अधिक श्रेणियों की वस्तुओं पर टैरिफ छूट की पेशकश की गई है. यह छूट उन देशों को मिलेगी, जो अमेरिका के साथ पारस्परिक (रेसिप्रोकल) व्यापार समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे. यह कदम जापान, यूरोपीय संघ (EU) और अन्य गठबंधन देशों के साथ पहले से हुए समझौतों के अनुरूप है. यह आदेश उन देशों के लिए टैरिफ छूट का रास्ता खोलता है, जो अमेरिका के साथ बड़े और फायदेमंद व्यापारिक सौदे करेंगे.
ये भी पढ़ें: टैरिफ पर पलटी मारेंगे ट्रंप? तियानजिन में भारत के तनने के बाद करने लगे पीएम मोदी की तारीफ
किन-किन चीजों पर मिलेगी छूट?
इस आदेश के तहत टैरिफ छूट उन वस्तुओं पर लागू होगी, जिन्हें अमेरिका में न तो उगाया जा सकता है, न खनन किया जा सकता है और न ही पर्याप्त मात्रा में उत्पादित किया जा सकता है. इनमें शामिल हैं.
प्राकृतिक ग्रेफाइट
नियोडिमियम मैग्नेट
एलईडी (प्रकाश उत्सर्जक डायोड)
सौर पैनल के प्रमुख घटक
प्लास्टिक और पॉलीसिलिकॉन
निकल: स्टेनलेस स्टील और इलेक्ट्रिक वाहन बैटरी के लिए.
सोना
जेनरिक दवाएं और रसायन
कृषि उत्पाद, विमान और उनके पुर्जे, गैर-पेटेंट दवाएं.
ट्रंप के नये आदेश से जापान को होगा फायदा
ट्रंप के नये आदेश से जापान को बड़ा लाभ होगा. हाल ही में अमेरिका और जापान के बीच व्यापार समझौता भी हुआ था. जिसमें जापानी आयात, खासकर ऑटोमोबाइल और ऑटो पार्ट्स पर टैरिफ को 27.5% से घटाकर 15% कर दिया है. जापान ने इसके बदले अमेरिका में 550 अरब डॉलर के निवेश का वादा किया है.
नये आदेश में भारत के लिए क्या है?
ट्रंप के नये आदेश से भारत को तत्काल कोई लाभ नहीं होने वाला है. टैरिफ छूट की सूची में भारत को शामिल नहीं किया गया है. भारत पर अब भी 50 प्रतिशत टैरिफ लागू है. हालांकि ट्रंप ने जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है और उसके जवाब में पीएम मोदी ने ट्रंप को धन्यवाद दिया है. उसके बाद ऐसी संभावना जताई जा रही है कि भारत पर लगाए गए भारी-भरकम टैरिफ को लेकर ट्रंप कुछ राहत की घोषणा जल्द करेंगे.
