थर-थर कांप रहा है अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम, छूट रहे हैं पसीने, वजह आप भी जानें

Dawood Ibrahim news in hindi : क्या अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) पाकिस्तानी सरकार से थर-थर कांप रहा है ? दरअसल पाकिस्तान (Pakistan) पर फाइनेंशियल टास्क फ़ोर्स (FATF) का दबाव बढ़ा है जिसके कारण इमरान सरकार (Imran Khan) आतंकी नेटवर्क और टेरर फंडिंग (Terror Funding) के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए मजबूर है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2021 7:57 AM

क्या अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) पाकिस्तानी सरकार से थर-थर कांप रहा है ? दरअसल पाकिस्तान (Pakistan) पर फाइनेंशियल टास्क फ़ोर्स (FATF) का दबाव बढ़ा है जिसके कारण इमरान सरकार (Imran Khan) आतंकी नेटवर्क और टेरर फंडिंग (Terror Funding) के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए मजबूर है.

पिछले दिनों इमरान सरकार ने जैश चीफ मसूद अजहर और मुंबई हमले के मास्टरमाइंड जकी-उर-रहमान लखवी पर सख्ती दिखाई है जिसके बाद से दाऊद इब्राहिम के भी पसीने छूट रहे हैं. खबरों की मानें तो पाकिस्तान में बढ़ती सख्ती के बाद दाऊद ने अपने परिवार के खास सदस्यों को पाकिस्तान से बाहर शिफ्ट करने का काम किया है. दाऊद के बेटे और दो छोटे भाइयों के बच्चे एहतियात के तौर पर पाकिस्तान से बाहर भेज दिये गये हैं.

इस बाबत न्यूज़ एजेंसी IANS की एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें कहा गया है कि दाऊद का छोटा भाई मुस्तकीम अली कासकर कई सालों से दुबई को अपना बसेरा बनाया हुआ है. वह संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन और कतर में डी कंपनी के वैध कारोबार को संभाल रहा है. खबरों की मानें तो मुस्तकीम की संयुक्त अरब अमीरात में गारमेंट फैक्ट्री है.

Also Read: दाउद इब्राहिम का वो साथी जो 24 साल से फरार था, झारखंड में धरा गया, अब खुलेंगे अंडरवर्ल्ड डॉन के कई राज

बताया जा रहा है कि मुस्तकीम डी फैमिली के उन करीबी रिश्तेदारों की देखरेख करने का काम करता है, जिन्हें कराची से दुबई भेजा जा रहा है या फिर भेजा जा चुका है. सूत्रों की मानें तो कराची में डिफेंस हाउसिंग एरिया में दाऊद का भाई अनीस इब्राहिम रहता है लेकिन पिछले दो हफ्तों से उसका अता पता नहीं है.

छोटा शकील का नाम शायद आपने सुना होगा. जी हां…यह वह शख्‍स है जो दाऊद का खास और उसका वसूली का काम संभालता है. छोटा शकील भी इन दिनों अंडरग्राउंड है. इससे पहले एक खबर सामने आई थी जिसमें कहा गया था कि दाऊद ने अपनी बड़ी बेटी माहरुख के लिए खास इंतजाम किया है और उसने पुर्तगाली पासपोर्ट की व्यवस्था आनी बेटी के लिए कर ली है.

माहरुख की बात करें तो उसकी शादी पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद के बेटे जुनैद से हुई है. कई बार ये खबर आ चुकी है कि दाऊद अभी कराची से अपना कारोबार चलाने में व्यस्त है.

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version