कोरोना वायरस संकट के बीच भारत, कुवैत ने सहयोग पर सहमति जताई

कोरोना वायरस संकट के बीच भारत और कुवैत ने बुधवार को फैसला किया कि दोनों देशों के अधिकारी इस हालात में लगातार संपर्क में रहेंगे और सूचनाओं के आदान प्रदान के साथ सहयोग के रास्ते तलाशेंगे.

By PankajKumar Pathak | April 1, 2020 10:59 PM

नयी दिल्ली : कोरोना वायरस संकट के बीच भारत और कुवैत ने बुधवार को फैसला किया कि दोनों देशों के अधिकारी इस हालात में लगातार संपर्क में रहेंगे और सूचनाओं के आदान प्रदान के साथ सहयोग के रास्ते तलाशेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कुवैत के उनके समकक्ष शेख सबाह अल-खालिद अल-हमद अल-सबाह ने टेलीफोन पर बात की और उसी दौरान यह फैसला लिया गया. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार कुवैत के प्रधानमंत्री ने कहा कि कुवैत वहां बसे हुए बड़े भारतीय समुदाय के योगदान को महत्व देता है और मौजूदा हालात में उनकी सुरक्षा और कल्याण सुनिश्चित करता रहेगा. मोदी ने उनका आभार जताया और आश्वासन देने के लिए उनकी प्रशंसा की.

दोनों नेताओं ने कोविड-19 महामारी के घरेलू और अंतरराष्ट्रीय पहलुओं पर भी चर्चा की. पीएमओ के बयान के अनुसार, ‘‘दोनों नेताओं ने इस बात पर सहमति जताई कि स्वास्थ्य आपदा की इस स्थिति में दोनों देशों के अधिकारी लगातार संपर्क में रहेंगे ताकि सूचनाओं का आदान-प्रदान होता रहे तथा सहयोग एवं आपसी समर्थन के रास्ते तलाशे जाएं.

” प्रधानमंत्री ने कुवैत के अमीर और देश की जनता के अच्छे स्वास्थ्य के लिए भी शुभकामनाएं प्रेषित कीं . उन्होंने भारत द्वारा कुवैत के साथ रिश्तों को दिए जाने वाले महत्व को रेखांकित किया.