अमेरिका ने बना ली कोरोना वायरस की वैक्सीन ? डोनाल्ड ट्रंप ने किया ये बड़ा दावा

कोरोना वायरस (covid 19, coronavirus) के संक्रमण से पूरी दुनिया जहां त्रस्त है वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump on COVID-19)ने इसके वैक्सीन (coronavirus vaccine latest updates)को लेकर एक बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि हमने वैक्सीन पर एक बैठक की थी, हम अविश्वसनीय रूप से अच्छा काम कर रहे हैं. हमें कुछ बहुत ही आश्चर्यजनक परिणाम मिल सकते हैं.

By Prabhat Khabar Print Desk | June 6, 2020 8:37 AM

कोरोना वायरस के संक्रमण से पूरी दुनिया जहां त्रस्त है, वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसके वैक्सीन को लेकर एक बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि हमने वैक्सीन पर एक बैठक की थी, हम अविश्वसनीय रूप से अच्छा काम कर रहे हैं. हमें कुछ बहुत ही आश्चर्यजनक परिणाम मिल सकते हैं. वैक्सीन पर बहुत प्रगति हो रही है. आपको बता दें यदि ट्रंप का यह दावा सही साबित होता है तो दुनिया को बड़ी राहत मिलेगी.

आगे ट्रंप ने कहा कि हम दुनिया के साथ काम कर रहे हैं और हम चीन के साथ भी काम करेंगे. हम सबके साथ काम करेंगे. लेकिन जो हुआ वह कभी नहीं होना चाहिए था. अमेरिका में इस वैक्सीन के 2 मिलियन से भी ज्यादा डोज तैयार किये जा चुके हैं. जैसे ही सुरक्षा जांच में ये पास हो जाते हैं इनका ट्रांसपोटेशन शुरू करने का काम किया जाएगा.

Also Read: झारखंड में रिकॉर्ड 93 कोरोना पॉजिटिव मिले, राज्य में संक्रमितों की संख्या हुई 936

mitabhयदि आपको याद हो तो कुछ दिन पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा था कि कोविड-19 के लिए टीका इस साल के अंत तक आने की संभावना है. साथ ही उन्होंने कहा था कि अमेरिकी सरकार रेमेडेसिवीर दवा के पीछे ‘अपनी पूरी ताकत’ लगाने में जुटी हुई है. इस दवा ने कोरोना वायरस के कारण होने वाली बीमारी के इलाज में अच्छे नतीजे दिए हैं.

गौर हो कि दुनियाभर में कोरोना वायरस के संक्रमण से निजात पाने के लिए 100 से ज्‍यादा वैक्‍सीन पर शोध और ट्रायल चल रहा है. ऑक्‍सफोर्ड यूनिवर्सिटी की ओर से बनाई गई वैक्‍सीन के क्लिनिकल ट्रायल के नतीजे काफी अच्‍छे देखने को मिले हैं. इस संबंध में Moderna Inc का कहना है कि उसकी वैक्‍सीन का क्लिनिकल ट्रायल दूसरे दौर में पहुंच चुका है. वहीं दूसरी ओर चीनी सरकार को उम्‍मीद है कि इस साल के आखिर तक उसकी वैक्‍सीन बाजार में आ जाएगी.

कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा मौत अमेरिका में

ब्राजील में कोरोना वायरस महामारी की वजह से पिछले 24 घंटे के भीतर 1,473 लोगों की मौतें हुई जो कि एक दिन का सर्वाधिक है. इसका मतलब है कि प्रत्येक मिनट एक से ज्यादा व्यक्ति की मौत हुई और ब्राजील दुनिया में सबसे ज्यादा मौतों की सूची वाले देश में तीसरे स्थान पर आ गया है. ब्राजील में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से 34,000 लोगों की मौत हो चुकी है और अब इसने मौतों के मामले में इटली को पीछे छोड़ दिया. कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा मौत अमेरिका और उसके बाद ब्रिटेन में हुई है. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक अमेरिका में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 922 मौतें हुईं, अमेरिका में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा 1,09,042 हुआ.

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version