पेट पर अखरोट तोड़ने का पागलपन, 8-पैक एब्स बनाने के लिए खर्च किए 49618088 रुपए

Chinese Man Spends Crores Rupees For Abs: चीन के सोशल मीडिया स्टार ने 8-पैक एब्स बनाने के लिए हाइलूरोनिक एसिड इंजेक्शन में 5.6 लाख डॉलर खर्च किए. डॉक्टरों ने चेतावनी दी है कि यह स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकता है. इंटरनेट पर इस स्टोरी ने लोगों को हैरान और मजाकिया प्रतिक्रियाएं बढ़ा दी हैं.

By Govind Jee | November 11, 2025 2:12 PM

Chinese Man Spends Crores Rupees For Abs: चीन में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने इंटरनेट पर लोगों की निगाहें खींच ली हैं. सोशल मीडिया स्टार एंडी हाओ टिएनान ने अपने शरीर पर 8-पैक एब्स बनाने के लिए हाइलूरोनिक एसिड इंजेक्शन में 5.6 लाख अमेरिकी डॉलर (49618088 भारतीय रुपए में) खर्च किए. यह एब्स वह नेचुरल रूप से नहीं बना पा रहे थे. सोशल मीडिया पर उनके 1 लाख फॉलोअर हैं और वे ब्यूटी और फैशन टिप्स देने के लिए मशहूर हैं.

शरीर में 20% हाइलूरोनिक एसिड और 10000 डोज का लक्ष्य

एंडी के अनुसार उनके शरीर में अब 20% हाइलूरोनिक एसिड मौजूद है. उनका लक्ष्य कुल 10,000 डोज इंजेक्ट करना है और अब तक उन्होंने अपने लक्ष्य का 40% पूरा कर लिया है. कुछ महीने पहले ही वह सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने अपने कंधों, कॉलरबोन, छाती और पेट में 40 डोज एसिड इंजेक्ट करने के लिए 4 मिलियन युआन खर्च किए थे. इन इंजेक्शन से उनके शरीर में कृत्रिम एब्स बनाए गए. हालांकि, इस प्रक्रिया के टेक्निकल डिस्क्रिप्शन अभी सार्वजनिक नहीं हैं.

Chinese Man Spends Crores Rupees For Abs: क्यों चुना यह तरीका?

एंडी ने कहा कि उन्होंने यह प्रक्रिया इसलिए अपनाई क्योंकि एक्सरसाइज  के जरिए वे अपनी मनचाही बॉडी नहीं बना पा रहे थे. उन्होंने कहा कि मैं पूरी तरह से मानता हूं कि मसल्स डरपोकों पर नहीं बढ़ते. लेकिन आपको समझना होगा, मैंने इतने सारे इंजेक्शन लिए हैं, मैं अब कोई डरपोक नहीं रहा. क्या आप ऐसा करने की हिम्मत कर सकते हैं? उन्होंने आगे कहा कि अगर मेरे एब्स तीन साल में गायब नहीं हुए, तो मैं गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए आवेदन करूंगा कि सबसे लंबे समय तक टिकने वाले हाइलूरोनिक एसिड के कृत्रिम एब्स. मैं सभी के लिए लाइव-स्ट्रीम में अपने एब्स पर अखरोट तोड़ने वाला वीडियो भी करूंगा.

डॉक्टर की चेतावनी

टोंगजी मेडिकल कॉलेज के यूनियन अस्पताल के प्लास्टिक सर्जरी विभाग के डॉक्टर ली जियालुन ने बताया कि यह प्रक्रिया स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकती है. उन्होंने कहा कि 40 डोज हाइलूरोनिक एसिड इंजेक्ट करने से त्वचा टूट सकती है और रक्त वाहिकाओं को नुकसान पहुंच सकता है. डॉक्टर ने आगे बताया कि स्थिर अवस्था में मसल्स वास्तविक दिख सकते हैं, लेकिन चलती अवस्था में उनका आकार विकृत हो जाएगा. साथ ही, इंजेक्शन के बाद प्राकृतिक मसल्स पतली हो सकती हैं क्योंकि हाइलूरोनिक एसिड और फिलर्स हड्डियों और मसल्स पर दबाव डाल सकते हैं.

इंटरनेट पर छाया कमेंट्स

नेटिजन्स इस मामले को देखकर हैरान हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि हे भगवान, क्या सच में अमीर लोग अपने पैसे ऐसे खर्च करते हैं? 4 मिलियन युआन मुझे प्रोटीन पाउडर का लाइफटाइम सप्लाई खरीदने के लिए काफी हैं. वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि आपको हर दिन शर्टलेस घूमना पड़ेगा तभी यह चार मिलियन का खर्च वाजिब होगा, नहीं तो यह पूरी तरह बेकार है.”

ये भी पढ़ें:

अमेरिका का बड़ा कदम! सीजर एक्ट में मिली आंशिक राहत, ट्रंप और सीरियाई राष्ट्रपति अल-शरा के साथ व्हाइट हाउस बैठक की मुख्य बातें

पाकिस्तान के ‘शहंशाह-ए-आलम’ बने आसिम मुनीर, 27वां संविधान संशोधन सीनेट से पास, अब फील्ड मार्शल की आजीवन मौज