Bill-Melinda Divorce: Microsoft की फीमेल इंप्लॉई से था बिल गेट्स का ‘अफेयर’, जानिए किस कारण से देना पड़ा था इस्तीफा

Bill-Melinda Divorce: माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के संस्थापक और दुनिया की सबसे अमीर हस्तियों में शामिल बिल गेट्स (Bill Gates) इन दिनों काफी चर्चा में हैं. उनकी निजी जिंदगी को लेकर कई तरह के खुलासे हो रहे हैं, जो चर्चा का विषय बन रहा है. हाल ही में एक रिपोर्ट में दावा किया है कि बिल गेट्स ने शादीशुदा होने के बावजूद कुछ महिला कर्मचारियों को डेट पर चलने के लिए पूछा था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2021 4:46 PM

माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के संस्थापक और दुनिया की सबसे अमीर हस्तियों में शामिल बिल गेट्स (Bill Gates) इन दिनों काफी चर्चा में हैं. उनकी निजी जिंदगी को लेकर कई तरह के खुलासे हो रहे हैं, जो चर्चा का विषय बन रहा है. हाल ही में एक रिपोर्ट में दावा किया है कि बिल गेट्स ने शादीशुदा होने के बावजूद कुछ महिला कर्मचारियों को डेट पर चलने के लिए पूछा था. इसके अलावा ये भी खुलासा हुआ कि बिल गेट्स ऑफिस में काम करने वाली एक महिला कर्मचारी के साथ रिलेशनशिप में भी थे.

1994 में हुई थी बिल गेट्स और मेलिंडा की शादी

न्‍यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक बिल गेट्स और मेलिंडा की साल 1994 में शादी हुई थी. इसके बाद साल 2000 में बिल गेट्, माइक्रोसॉफ्ट में काम करने वाली एक महिला के काफी करीब आ गए थे. इस अफेयर का खुलासा तब हुआ था जब इस महिला ने साल 2019 में कंपनी के बोर्ड को खत लिखकर अपने अफेयर की जानकारी दी. महिला के इस खत के बाद बोर्ड ने इस मामले की जांच की थी. यही नहीं पूरी जांच के दौरान माइक्रोसॉफ्ट ने कर्मचारी को पूरा सपोर्ट दिया था.

महिला कर्मचारी को पूरा तरह से सपोर्ट करने का कंपनी का दावा

कंपनी ने एक स्टेटमेंट में कहा, “2019 में एक पत्र मिला था जिसमें बिल गेट्स पर वर्ष 2000 में कंपनी के एक महिला कर्मचारी के साथ करीबी संबंध बनाने की जानकारी दी गई थी.बोर्ड की एक समिति ने मामले को रिव्यू किया और जांच करने के लिए बाहरी लॉ फर्म की सहायता ली. पूरी जांच के दौरान माइक्रोसॉफ्ट ने उस महिला कर्मचारी को पूरा सपोर्ट जिसने इस मामले में चिंता व्यक्त की थी. “

गेट्स के प्रवक्ता का दावा, बोर्ड से हटने का मामले से कोई लेना-देना नहीं

गेट्स के एक प्रवक्ता ने कहा कि बोर्ड छोड़ने के उनके फैसले का एक कर्मचारी के साथ रोमांटिक रिलेशन से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा, “लगभग 20 साल पहले एक अफेयर था, जो सौहार्दपूर्ण ढंग से समाप्त हो गया. बोर्ड से हटने का उनका निर्णय किसी भी तरह से इस मामले से संबंधित नहीं था.”

बिल गेट्स और मेलिंडा गेट्स का हुआ तलाक

शादी के 27 साल बाद अरबपति कपल बिल गेट्स (Bill Gates) और मेलिंडा गेट्स (Melinda Gates) ने अस महीने की शुरूआत में तलाक ले लिया. बिल गेट्स ने ट्विटर पर लिखा कि अब हम एक साथ आगे नहीं बढ़ सकते हैं. काफी सोच-विचार के बाद हमने इस संबंध को खत्‍म करने का फैसला किया है. दोनों ने यह भी कहा था कि वे बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के लिए साथ-साथ काम करते रहेंगे.

Posted By: Shaurya Punj

Next Article

Exit mobile version