हाथ में कलावा देखा और भीड़ ने कर दिया हमला, बांग्लादेश में RAW एजेंट बोलकर एक और हिंदू पर हिंसा
Bangladesh Hindu rickshaw puller assaulted: बांग्लादेश में हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही. विशेषकर अल्पसंख्यकों के खिलाफ. दीपु चंद्र दास की मॉब लिंचिंग के बाद एक हिंदू रिक्शा चालक गोविंद बिस्वास पर भीड़ ने हमला किया. उसको पुलिस हिरासत में लेते समय गिड़गिड़ाते हुए देखा जा सकता है. वह पुलिस से कहता सुनाई देता है कि वह एक साधारण रिक्शा चालक है और उसे छोड़ दिया जाए.
Bangladesh Hindu rickshaw puller assaulted: बांग्लादेश में एक हिंदू व्यक्ति दीपु चंद्र दास की नृशंस हत्या के अभी मुश्किल से 72 घंटे ही बीते हैं. इसी बीच बांग्लादेश की कट्टर जनता की एक और हिंदू युवक पर हमले की एक और घटना सामने आई है. स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, शुक्रवार को खुलना डिवीजन के झेनाइदह जिले में एक हिंदू रिक्शा चालक पर भीड़ ने हमला किया. पीड़ित की पहचान गोविंद बिस्वास के रूप में हुई है. बताया गया कि कुछ लोगों ने उसकी कलाई पर बंधा लाल पवित्र धागा (कलावा) देख लिया, जो आमतौर पर हिंदू पहनते हैं. इसके बाद उस पर हमला कर दिया गया. अधिकारियों के मुताबिक उसके गले और सीने में चोटें आईं हैं. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक, कुछ लोगों ने अफवाह फैलाई कि गोविंद बिस्वास का संबंध भारत की खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) से है. इसके बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई और उसने बिस्वास की पिटाई कर दी. सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में, बिस्वास को पुलिस की हिरासत में ले जाते समय यह कहते हुए देखा जा सकता है कि वह एक रिक्शा चालक है. वह खुद को रिहा किए जाने की मांग कर रहा था. इसके बाद उसे झेनाइदह सदर पुलिस थाने में बंद कर दिया गया. गोविंद को झेनाइदह जिला नगरपालिका के गेट के पास बिस्वास को पीटा गया और फिर पुलिस के हवाले कर दिया गया. बाद में अधिकारियों ने बताया कि मारपीट की वजह से उसके गले और सीने में चोटें आईं हैं.
भीड़ में शामिल व्यक्ति ने पुलिस से छुड़ाने की कोशिश की
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि भीड़ में मौजूद एक व्यक्ति खुलेआम पुलिसकर्मियों की हिरासत से गोविंद बिस्वास को छुड़ाने की कोशिश करता है. लेकिन वह खुद को रिक्शा चालक बता रहा. बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हिंसा की घटनाओं की लगातार बिगड़ती स्थिति में यह एक और इजाफा है. बांग्लादेश में लगातार कानून-व्यवस्था की बेहद खराब होती जा रही है.
थाने के भीतर का वीडियो और आरोप
वहीं इस वीडियो के बाद एक और वीडियो सामने आया, जिसमें पुलिस थाने के अंदर एक अनजानी आवाज यह दावा करती सुनाई देती है कि बिस्वास के मोबाइल फोन में भारतीय रिजर्व बैंक से जुड़े कई व्हाट्सऐप लेनदेन दिख रहे हैं और उसे भारत से किसी व्यक्ति का कॉल आया था. रिपोर्ट के मुताबिक, बिस्वास ने पुलिस को बताया कि कॉल करने वाला व्यक्ति उसका परिचित है. कॉल करने वाले की पहचान आकाश के रूप में हुई है.
भारत में कुछ दिन रह चुका है गोविंद
झेनाइदह सदर पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी ने बिस्वास की हिरासत की पुष्टि की. अधिकारियों ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि वह कई वर्षों तक भारत में रह चुका है. पुलिस उसके किसी भारतीय एजेंसी से संभावित संबंधों के आरोपों की जांच कर रही है. यह घटना ऐसे समय सामने आई है, जब बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमलों को लेकर चिंता बढ़ रही है. 18 दिसंबर को मैमनसिंह में दीपु चंद्र दास की पीट-पीटकर हत्या (मॉब लिंचिंग) कर दी गई थी. उसे पैगंबर मोहम्मद का अपमान करने के आरोप में मार दिया गया, फिर पेड़ से बांधकर आग लगा दी गई. हालांकि दीपु की ओर से ऐसे किसी कमेंट का सबूत सामने नहीं आया. पुलिस ने इस मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें:-
पाकिस्तान में सियासी बवाल, इमरान खान ने कर दिया बड़ा ऐलान, आधी रात मुनीर सेना हुई तैनात
