ढाका विस्फोट कैसे हुआ, चर्च वाली गली में बम से मरने वाला कौन था? सामने आई नई डिटेल

Bangladesh Dhaka Explosion: बुधवार शाम करीब 7:30 ढाका में एक बम विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की उम्र 20 से 22 वर्ष के बीच. यह स्थान एक गली में स्थित है, जहां एजी चर्च और एजी चर्च स्कूल की दो इमारतें हैं.

By Anant Narayan Shukla | December 25, 2025 7:12 AM

Bangladesh Dhaka Explosion: बांग्लादेश में चुनावी ऐलान के बाद से हिंसा में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. हिंदुओं पर हमले होने के साथ ही अवामी लीग के ऊपर भी चुनाव न लड़ने का दबाव बनाया जा रहा है. वहीं शेख हसीना सरकार गिराने में अहम भूमिका निभाने वाले इंकलाब मंचो के संस्थापक उस्मान हादी की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह मामला शांत हुआ ही था कि ढाका में एक बम विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई. यह घटना बुधवार शाम करीब 7:30 बजे मुक्ति योद्धा सेंट्रल कमांड काउंसिल के गेट के सामने फ्लाईओवर के नीचे हुई. BD News के मुताबकि यह घटना फ्लाईओवर से फेंके गए देसी बम से हुए विस्फोट के कारण हुई. 

पुलिस रिपोर्ट के हवाले से यह सामने आया कि यह स्थान एक गली में स्थित है, जहां एजी चर्च और एजी चर्च स्कूल की दो इमारतें हैं. ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस के तेजगांव डिवीजन के डिप्टी कमिश्नर इब्ने मिजान ने मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक की उम्र 20 से 22 वर्ष के बीच थी. उन्होंने कहा, “हमें जानकारी मिली है कि फ्लाईओवर के ऊपर से एक देसी बम फेंका गया, जो युवक के सिर पर आकर लगा. उसकी मौके पर ही मौत हो गई.”

कौन था मरने वाला?

पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान सियाम के रूप में हुई है, जो मोगबाजार में एक डेकोरेटर की दुकान पर काम करता था. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हमले के पीछे कौन जिम्मेदार था. यह घटना ऐसे समय में हुई है, जब बांग्लादेश में भारी अशांति का माहौल है. इससे पहले मंगलवार को इंकिलाब मंच ने ढाका के शाहबाग में उस्मान हादी की हत्या के विरोध में एक रैली निकाली थी.

इंकलाब मंचो ने दी समारोह आयोजन की जानकारी

यह रैली उस घटना के बाद हुई, जब इंकलाब मंचो ने सोमवार को सेंट्रल शहीद मीनार पर अपना विरोध प्रदर्शन समाप्त किया था और सरकार को हत्यारों को सजा दिलाने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था. सदस्य सचिव अब्दुल्ला अल जाबेर ने मंच की ओर से यह भी घोषणा की थी कि वह मंगलवार दोपहर 3 बजे शाहबाग में “शहीदी शपथ” समारोह आयोजित करेगा. BDNews24 की सोमवार की रिपोर्ट के अनुसार, इंकलाब मंचो ने मांग की है कि बांग्लादेश में 13वें राष्ट्रीय चुनाव और जनमत संग्रह से पहले उसके संयोजक उस्मान हादी के हत्यारों को न्याय के कटघरे में लाया जाए.

यूनुस को मिला अल्टीमेटम

समूह के सदस्य सचिव अब्दुल्ला अल जाबेर ने सोमवार को एक मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि न्याय मिलने तक वे सड़कों पर विरोध जारी रखेंगे. उन्होंने कहा, “लोगों को सिर्फ चुनाव कराकर और यह बताए बिना कि हादी का हत्यारा कौन था, आप बच नहीं सकते. ऐसा नहीं किया जा सकता. चुनाव से पहले हादी के लिए न्याय सुनिश्चित करना होगा. वरना कोई चुनाव नहीं होगा.”

ये भी पढ़ें:-

मुन्नी को हटाओ, नहीं तो ऑफिस में आग लगा देंगे; बांग्लादेश में ग्लोबल टीवी की एंकर को मिली खौफनाक धमकी

पाकिस्तान से अरबों की आर्म्स डील के बाद लीबियाई आर्मी चीफ समेत 8 की मौत, तुर्की में प्लेन क्रैश- हादसा या साजिश?

गुजरात से गए परिवार ने खरीदी पाकिस्तान की सरकारी एयरलाइन PIA, कौन हैं कराची के अरबपति आरिफ हबीब?