ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स के जंगलों में लगी भीषण आग, हाई अलर्ट जारी; वीडियो देख सहम जाएगा दिल
Australia NSW Wildfire Emergency Alert: ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स में भीषण जंगल की आग से घर तबाह, हजारों लोग बेघर. 42°C तापमान, तेज हवाएं और सूखी बिजली ने हालात बिगाड़े. सेंट्रल कोस्ट, हंटर और तस्मानिया में इमरजेंसी अलर्ट जारी.आग तेजी से फैलती जा रही है.
Australia NSW Wildfire Emergency Alert: ऑस्ट्रेलिया में गर्मी, तेज हवा और सूखी जमीन तीनों ने मिलकर हालात इतने खराब कर दिए हैं कि न्यू साउथ वेल्स एक बड़े संकट में फंस गया है. जंगल की आग कई जगहों पर तेजी से फैल रही है और लोगों को तुरंत घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाने की चेतावनी दी जा रही है. सेंट्रल कोस्ट से लेकर हंटर रीजन तक आग ने घरों, जंगलों और बस्तियों को भारी नुकसान पहुंचाया है. शनिवार को न्यू साउथ वेल्स के सेंट्रल कोस्ट क्षेत्र में आग ने हजारों हेक्टेयर जमीन को जला दिया. प्रशासन ने फेगन्स बे और वॉय वॉय इलाके में सबसे ऊंचे स्तर की चेतावनी जारी की. यह क्षेत्र करीब 3.5 लाख लोगों की आबादी वाला है और सिडनी से सिर्फ 45 किलोमीटर दूर है. इस बीच, ABC ने बताया कि आग की वजह से 16 घर तक जल चुके हैं, और ये संख्या और बढ़ सकती है. न्यू साउथ वेल्स Rural Fire Service ने साफ कहा कि अगर रास्ता साफ है तो अभी निकल जाएं और वॉय वॉय की तरफ जाएं.
Australia NSW Wildfire Emergency Alert in Hindi: राज्य में 50 से अधिक जगह जंगल की आग भड़क रही
राज्य में 50 से अधिक जगह जंगल की आग भड़क रही है. अपर हंटर क्षेत्र में लगी मिल्सन्स गली की आग को सबसे गंभीर श्रेणी में रखा गया है और यह 10,000 हेक्टेयर से ज्यादा इलाका जला चुकी है. RFS प्रवक्ता ग्रेग एलन ने बताया कि वहां कई घरों पर असर पड़ा है, लेकिन हवा की दिशा बदलने से सही स्थिति का पता लगाना मुश्किल है.
सेंट्रल कोस्ट के कूलेवोंग इलाके में कम से कम 12 घर जलकर खत्म हो गए. RFS के असिस्टेंट कमिश्नर लेह पिलकिंगटन ने एबीसी को बताया कि जब टीमें वहां पहुंचीं, तब तक कई घर आग की चपेट में आ चुके थे. अब फायरफाइटर्स कोशिश कर रहे हैं कि आग वोय वोय जैसे बड़े शहर तक न पहुंच पाए. वहीं, फेडरल सांसद गॉर्डन रीड ने कहा कि यह सिर्फ घर नहीं थे, ये लोगों की पूरी जिंदगी थी. सिडनी और केंद्रीय NSW में टोटल फायर बैन लगाया गया है. 90 किमी/घंटा की हवा, सूखी बिजली और तूफानी मौसम नए इलाकों में भी आग लगने का खतरा बढ़ा रहे हैं. कैनबरा टाइम्स के अनुसार, मौसम विज्ञानी डीन नैरमोर का कहना है कि पश्चिम-उत्तरपश्चिम से चलने वाली गर्म हवाएं आग को अनियंत्रित बना सकती हैं. कोबर से टैमवर्थ के बीच आने वाला इलाका ओले, तेज हवाओं और सूखी बिजली वाले सबसे खराब तूफान का सामना कर सकता है.
Fast-moving bushfires swept across parts of New South Wales, Australia this morning, destroying up to 16 homes in Bulahdelah and Koolewong. The fires also caused major disruptions to train services pic.twitter.com/qQmstVHKVk
— Weather Monitor (@WeatherMonitors) December 6, 2025
तस्मानिया भी नहीं बच पाया, 700 हेक्टेयर जले
तस्मानिया के डॉल्फिन सैंड्स इलाके में शुक्रवार को आग ने दर्जनों घर, झोपड़ियां, शेड और गाड़ियां जला दीं. यहां 700 हेक्टेयर से अधिक जमीन जल चुकी है और दो फायर फाइटर भी घायल हुए हैं. हालांकि अलर्ट कम हुआ है, लेकिन लोगों से कहा गया है कि वे अभी घर न लौटें. कुछ जगहों पर एक हफ्ते तक बिजली नहीं आ पाएगी क्योंकि बिजली के खंभे जल गए हैं. न्यू साउथ वेल्स और दक्षिणी ऑस्ट्रेलिया के कुछ हिस्सों में रविवार से मौसम थोड़ा बदलेगा, लेकिन उत्तरी ऑस्ट्रेलिया और वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया में अगले हफ्ते गर्मी और बढ़ेगी.
ये भी पढ़ें:
दुनिया के ये पांच देश जहां होते हैं सबसे ज्यादा एसिड अटैक, भारत भी शामिल, महिलाएं सबसे ज्यादा पीड़ित
