एयर एशिया विमान हादसा : इंडोनेशियाई सैन्य प्रमुख विमान के मलबे के निरीक्षण के लिए जायेंगे ”पंगकलां बुन”

जकार्ता…सिंगापुर : इंडोनेशिया के सैन्य प्रमुख जनरल मोलदोको ने आज कहा कि एयर एशिया के दुर्घटनाग्रस्त विमान के मलबे के निरीक्षण के लिए वह पंगकलां बुन जा रहे हैं जहां खोज और बचाव अभियान चल रहा है.... मोलदोको ने आज सुबह ट्वीट किया कि,’ एयर एशिया 8501 के मलबे की पड़ताल और चुनौतियों का सामना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2015 11:50 AM

जकार्ता…सिंगापुर : इंडोनेशिया के सैन्य प्रमुख जनरल मोलदोको ने आज कहा कि एयर एशिया के दुर्घटनाग्रस्त विमान के मलबे के निरीक्षण के लिए वह पंगकलां बुन जा रहे हैं जहां खोज और बचाव अभियान चल रहा है.

मोलदोको ने आज सुबह ट्वीट किया कि,’ एयर एशिया 8501 के मलबे की पड़ताल और चुनौतियों का सामना कर रहे अपने सैनिकों का मनोबल बढाने के लिए आज मैं फिर से पंगकलां बुन जा रहा हूं.’ इस दुर्घटनाग्रस्त विमान का पिछला हिस्सा कल जावा सागर में मिला था. इससे विमान के अहम ब्लैक बॉक्स को खोजने में मदद मिलेगी जिससे रहस्यमयी हादसे के कारणों का पता चल सकेगा.

इंडोनेशियाई प्रांत पश्चिम कलिमंतन के पंगकलां बुन में एयर एशिया विमान क्यूजी 8501 के मलबे, शवों की खोज का कार्य चल रहा है. सिंगापुर के चैनल न्यूज एशिया ने कल बताया कि तलाश में जुटे अधिकारियों ने पुष्टि की है मलबे में सिग्नल का पता लगा लेकिन गोताखोर फिर से सिग्नल का पता नहीं लगा पाए.

आपको बता दें कि अब तक 40 शवों को निकाला जा चुका है लेकिन अधिकारियों का मानना है कि बाकी शव मलबे में फंसे हो सकते हैं. 24 शवों की पहचान हो चुकी है और बाकी 16 की पहचान की जानी है. इंडोनेशिया के समुद्री मामलों के मंत्री इंदरोयोनो सुसिलो ने कल रात कहा था कि विमान का पिछला हिस्सा मिल गया है और ब्लैक बॉक्स भी जल्द मिल सकता है.