120 साल पहले डूबा जहाज मिला

बीजिंग: करीब 120 साल पहले प्रथम चीन-जापान युद्ध के दौरान डूब गए एक चीनी जंगी जहाज का मलबा पीले सागर में बंदरगाह निर्माण के लिए पानी में चल रहे अन्वेषण के दौरान मिला है.... सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ के अनुसार डाडोंग पोर्ट ग्रूप के उपाध्यक्ष सोंग पीरान ने आज बताया कि बंदरगाह निर्माण के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2014 6:58 PM

बीजिंग: करीब 120 साल पहले प्रथम चीन-जापान युद्ध के दौरान डूब गए एक चीनी जंगी जहाज का मलबा पीले सागर में बंदरगाह निर्माण के लिए पानी में चल रहे अन्वेषण के दौरान मिला है.

सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ के अनुसार डाडोंग पोर्ट ग्रूप के उपाध्यक्ष सोंग पीरान ने आज बताया कि बंदरगाह निर्माण के लिए पानी में चल रहे अन्वेषण के दौरान जहाज मिला. यह क्षेत्र डाडोंग बंदरगाह से दक्षिण पश्चिम में 10 समुद्री मील की दूरी पर है.
उन्होंने बताया कि कंपनी ने इस अवशेष का अध्ययन करने के लिए उत्तपूर्व चीन के लिआयोनिंग प्रांत के डांगडोंग सिटी के सांस्कृतिक विभाग के साथ समझौता कर रखा है. 50 मीटर लंबा जहाज अब भी वैसे ही है लेकिन उसके अंदर टैंक बुरी तरह क्षतिग्रस्त है.
उत्तर में मौसम हिमांक बिंदु पर पहुंचने पर पुरातात्विक कार्य रोक दिया गया.सोंग ने बताया कि फिलहाल यह तय नहीं किया गया है कि जहाज निकाला जाएगा या नहीं, यदि हां तो कब.