इबोला वायरस पहुंचा अमेरिका,परीक्षण में स्वास्थ्यकर्मी पाया गया पॉजिटिव

ह्यूस्टन : अमेरिका में इबोला वायरस ने दस्तक दे दी है. इससे संक्रमित एक व्यक्ति पाये जाने के बाद से यहां हड़कंप मच गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार एक स्वास्थ्यकर्मी में इबोला का संक्रमण पाया गया है. यह पिछले दिनों इबोला वायरस से पीडित व्यक्ति के इलाज में साथ था जिसके बाद से वह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2014 12:21 PM

ह्यूस्टन : अमेरिका में इबोला वायरस ने दस्तक दे दी है. इससे संक्रमित एक व्यक्ति पाये जाने के बाद से यहां हड़कंप मच गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार एक स्वास्थ्यकर्मी में इबोला का संक्रमण पाया गया है. यह पिछले दिनों इबोला वायरस से पीडित व्यक्ति के इलाज में साथ था जिसके बाद से वह बीमार हो गया.

अमेरिका में संक्रमण के इस पहले मामले के बाद अधिकारियों में इस बात का पता लगाने के लिए हडकंप मच गया है कि आखिर ‘प्रोटोकॉल के किस उल्लंघन’ की वजह से महिला को संक्रमण हुआ? संक्रमित महिला थॉमस एरिक डंकन की देखरेख करने वालों में शामिल थीं. डंकन की मौत बुधवार को टेक्सास के एक अस्पताल में हो गई थी.

एक सरकारी परीक्षण में बीमारी नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्रों :सीडीसी: द्वारा महिला में इबोला की पुष्टि हुई। इस तरह यह अमेरिका में इस संक्रमण का पहला ज्ञात मामला बन गया है. सीडीसी के प्रमुख थॉमस फ्राइडेन ने कहा कि उनकी एजेंसी इस बात की जांच करेगी कि पूरे सुरक्षात्मक कवच के बावजूद कार्यकर्ता को वायरस से संक्रमण कैसे हो गया.