चीन : घूसखोरी मामले में 10 जजों से पूछताछ

बीजिंग : चीन के लियोनिंग प्रांत में काउंटी स्तर की अदालत के 10 जजों से सेवा में लापरवाही और रिश्वत लेने के संदेह में पूछताछ की जा रही है. फुशुन में किंगयुआन मांचू स्वायत्त काउंटी कोर्ट के 10 जजों से मई से जुलाई के बीच एक के बाद एक पूछताछ की गयी.इनमें से अधिकतर पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2014 8:43 AM

बीजिंग : चीन के लियोनिंग प्रांत में काउंटी स्तर की अदालत के 10 जजों से सेवा में लापरवाही और रिश्वत लेने के संदेह में पूछताछ की जा रही है. फुशुन में किंगयुआन मांचू स्वायत्त काउंटी कोर्ट के 10 जजों से मई से जुलाई के बीच एक के बाद एक पूछताछ की गयी.इनमें से अधिकतर पर रिश्वत लेने, कानून का उल्लंघन, अधिकारों का दुरुपयोग और अवैध फैसले करने का संदेह है.