रूसी महाबली सैन्य विमान हुआ क्रैश, 7 लोग थे सवार, 41 विश्व रिकॉर्ड और 50 साल से है आसमान का बाजीगर

Russia Military Plane Crash: रूस में एक An-22 सैन्य परिवहन विमान सोमवार को इवानोवो क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह राजधानी मॉस्को से 321 किमी उत्तर पूर्व में स्थित है. इसमें 7 लोग सवार थे, जिसमें सभी के मारे जाने की आशंका है. यह ऐसा विमान है, जिसने 41 विश्व रिकॉर्ड बनाए हैं और 50 सालों से आसमान में उड़ान भर रहा है.

By Anant Narayan Shukla | December 9, 2025 6:27 PM

Russia Military Plane Crash: रूस के रक्षा मंत्रालय के स्वामित्व वाला एक An-22 सैन्य परिवहन विमान सोमवार को इवानोवो क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इवानोवो क्षेत्र राष्ट्रीय राजधानी मॉस्को के उत्तर-पूर्व में स्थित में स्थित है. इसमें सवार सभी सात क्रू सदस्यों के मारे जाने की आशंका है. रूसी राज्य मीडिया TASS के अनुसार विमान फुर्मानोव्स्की जिले में ऊवोद जलाशय के पास गिरा. अधिकारियों के अनुसार, जब हादसा हुआ तो यह एक रूटीन पोस्ट-रिपेयर टेस्ट फ्लाइट पर था. दुर्घटना के तुरंत बाद आपातकालीन टीमें मौके पर पहुंचीं और पानी में मलबे के हिस्से बरामद किए. रूसी मीडिया ने अब तक किसी भी जीवित व्यक्ति की पुष्टि नहीं की है.

An-22, जिसे सोवियत नाम Antey से भी जाना जाता है, विमानन इतिहास में एक विशिष्ट स्थान रखता है. यह विमान 1960 के दशक में कीव में विकसित किया गया था. यह दुनिया का पहला चौड़े ढांचे वाला सैन्य परिवहन विमान बना. यह अब तक का सबसे बड़ा टर्बोप्रॉप कार्गो विमान भी है. इसकी पहली उड़ान 27 फरवरी 1965 को हुई थी और 1969 में सेवा में शामिल किया गया. यह विमान 80 टन तक का कार्गो ले जा सकता था और लगभग 250 टन के अधिकतम टेक-ऑफ वजन का सक्षम था. इसे चार NK-12MA इंजनों से शक्ति मिलती थी, जिनमें से प्रत्येक लगभग 15,000 हॉर्सपावर देता था.

एंटोनोव की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, An-22 की उड़ान क्षमता अत्यधिक मजबूत है और यह कच्चे व असमान रनवे से भी उड़ान भर सकता है. इस कारण सोवियत संघ के लिए विशाल आकार के उपकरण और माल दूरस्थ इलाकों तक पहुँचाना आसान हो गया था. वेबसाइट के मुताबिक, 1965 से 1976 के बीच कुल 66 विमान बनाए गए. 1980 के बाद, Antei का उपयोग AN-124 Ruslan और AN-225 Mriya के निर्माण के लिए बड़े आकार के पुर्जे ढोने में किया जाता था.

An-22 विमान की विशेषताएँ

41 विश्व रिकॉर्ड बना चुका है An-22

इस विमान ने अपना अंतिम विश्व रिकॉर्ड 17 अक्टूबर 1967 को बनाया जब An-22 ने 100,444.6 किलोग्राम वजन उठाकर 7,848 मीटर की ऊँचाई तक उड़ान भरी. आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, An-22 विमान मॉडल अब तक गति और लदान क्षमता से जुड़े 41 विश्व रिकॉर्ड बना चुका है. एंटोनोव विमान निर्माता कंपनी की स्थापना 1946 में सोवियत नायक ओलेग कोन्स्टांटिनोविच एंटोनोव के नाम पर की गई थी.

रूसी सेना में 50 साल से है शामिल

यह विमान भारी सैन्य हथियार, बड़े आकार के उपकरण और एयरबोर्न सैनिकों को लंबी दूरी तक ले जाने के लिए बनाया गया था. इसके डिजाइन ने आगे चलकर An-124 Ruslan और रिकॉर्ड बनाने वाले An-225 Mriya जैसे बड़े परिवहन विमानों के विकास का मार्ग प्रशस्त किया. हालांकि, अधिकांश बचे हुए An-22 विमान अब 50 वर्ष से भी अधिक पुराने हो चुके हैं, जिससे उनकी उड़ान सुरक्षा और आधुनिकीकरण को लेकर सवाल उठते रहे हैं. रूसी मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, दुर्घटना में शामिल विमान की उम्र लगभग 49 वर्ष थी.

बीते दिनों से हो रहे कई प्लेन क्रैश

इससे पहले, सोवियत डिजाइन वाले एक An-24 विमान जिसमें 49 लोग सवार थे, रूस के सुदूर पूर्वी इलाके में अमूर क्षेत्र के टिंडा शहर से लगभग 15 किलोमीटर दूर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. वहीं 4 सिंतबर को रियाजान क्षेत्र में X-32 बेकास विमान हादसे का शिकार हो गया था. वहीं नवंबर 2025 में एयरफोर्स का Su-30 विमान करेलिया के जंगल वाले इलाके में गिर गया था, जिसमें दो पायलटों की मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें:-

इमरान खान को निपटाना शुरू, CDF मुनीर का मास्टरस्ट्रोक- केस देशद्रोह, चीन, अमेरिका और सऊदी से कसा फंदा

Cheers! ब्रह्मांड का हसीन मयखाना, ओपन बार में है इतना अल्कोहल कि 21 लाख साल तक पिएंगे दुनिया वाले

पाकिस्तानी गृह मंत्री की लंदन में भारी बेइज्जती, गेट पर रोककर हुई कार की तलाशी, लोग बोले- बम या ड्रग्स तो…