34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WB SSC : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिया आदेश, एसएससी के 5578 अभ्यर्थियों की जल्द होगी नियुक्ति

शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु ने कहा कानूनी उलझनें तेजी से कम होंगी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नौकरियां दे सकती हैं. वह नौकरी जरुर देंगी. कोर्ट जो कहेगा और मैं मुख्यमंत्री से सलाह करके नियुक्ति शुरू करूंगा.

पश्चिम बंगाल में शिक्षक नियुक्ति का मामला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. अब एसएलएसटी 2016 के अभ्यार्थियों की समस्या जल्द खत्म होने वाली है. एसएलएसटी 2016 के अभ्यार्थियों ने शिक्षा मंत्री के साथ हुई बैठक के बाद कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आदेश दिया है कि 5578 लोगों की जल्द नियुक्ति की जाएगी. बैठक विकास भवन में दो घंटे तक चली. सूत्रों के मुताबिक नौकरी चाहने वालों को सरकार की ओर से सकारात्मक कदम उठाने का वादा मिला है. हालांकि, शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु (Education Minister Bratya Basu) नौकरी के उम्मीदवारों के साथ दिसंबर में फिर से मुलाकात करने की बात कहीं है. उनका कहना है कि एसएलएसटी 2016 मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है. कोर्ट का फैसला आने के बाद से ही आगे की प्रक्रिया शुरु की जाएगी.


करीब 2 घंटे चली थी बैठक

बैठक में नौकरी चाहने वाले लोग शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु के दाहिनी ओर बैठे थे. बैठक में मध्य शिक्षा परिषद के अध्यक्ष रामानुज गंगोपाध्याय उपस्थित थे. उन्हें बोर्ड द्वारा शिक्षकों और शिक्षा कर्मचारियों के लिए भर्ती पत्र जारी करते समय उपस्थित रहने के लिए कहा गया है. इसके अलावा स्कूल सेवा आयोग के अध्यक्ष सिद्धार्थ मजूमदार, शिक्षा सचिव मनीष जैन भी मौजूद थे.

Also Read: WB : ममता बनर्जी ने किया कटाक्ष कहा, बंगाल का बकाया 1.15 लाख करोड़ जारी करें या कुर्सी छाेड़ दें
3  वर्षों से चल रहा था अभ्यार्थियों का धरना

संयोग से स्कूल की नौकरी चाहने वाले लोग अपनी नौकरी की मांग को लेकर पिछले तीन वर्षों से मेयो रोड पर धरने पर बैठे हैं. पिछले शनिवार को महिला अम्यार्थियों ने नौकरी की मांग करते हुए अपना सिर मुंडवा लिया था. इसके बाद सत्ताधारी पार्टी तृणमूल के प्रवक्ता कुणाल घोष धरना स्थल पर पहुंचे थे और उन्हें जल्द ही नौकरी देने का आश्वासन दिया है.

Also Read: Mahua Moitra : तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा से पहले 2005 में इन 11 सांसदों को किया गया था निष्कासित

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें