41.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Abhishek Banerjee : अभिषेक बनर्जी ने कहा, संदेशखाली में जो हुआ,अगर नहीं होता तो बेहतर होता

अधीर रंजन चौधरी बंगाल में राष्ट्रपति शासन चाहते थे. उन्होंने कितनी बार बंगाल की समस्याओं की बात कही है? डायमंड हार्बर के तृणमूल सांसदों के अलावा, I.N.D.I.A अलायंस एक लोगों का गठबंधन है. लोगों को तय करने दीजिए कि किसे वोट देना है.

पश्चिम बंगाल के संदेशखाली मामले को लेकर पूरे बंगाल में हंगामा मचा हुआ है. मामला कोर्ट तक पहुंच गया है. तृणमूल के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) ने उस घटना के 24 दिनों के बाद संदेशखाली के बारे में खुलासा किया. उन्होंने कहा, ”संदेशखाली में जो हुआ, अगर नहीं होता तो बेहतर होता. ईडी अपना काम करने के लिये पहुंची थी और उसे काम में अड़चन डालने का प्रयास ही गलता है. इस तरह की घटना नहीं होनी चाहिए थी.

अभिषेक बनर्जी के  कांग्रेस पर साधा निशाना

अभिषेक बनर्जी ने I.N.D.I.A गठबंधन की ‘दुर्दशा’ को लेकर गेंद कांग्रेस के पाले में डाल दी. अधीर चौधरी ने पिछले सात महीने से लगातार ममता पर निशाना साधा है. अभिषेक के मुताबिक, ममता बनर्जी बीजेपी के खिलाफ लड़ रही हैं. इसके उल्ट प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने बार-बार बंगाल में ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. लेकिन अधीर बंगाल में राष्ट्रपति शासन चाहते थे. उन्होंने कितनी बार बंगाल की समस्याओं की बात कही है? डायमंड हार्बर के तृणमूल सांसदों के अलावा, I.N.D.I.A अलायंस एक लोगों का गठबंधन है. लोगों को तय करने दीजिए कि किसे वोट देना है.

Also Read: WB : ममता बनर्जी की सरकार ने धूपगुड़ी को बनाया अलग सब-डिवीजन, अभिषेक बनर्जी ने कहा : कोथा दियेची कोथा रेखेछी..
डायमंड हार्बर में 10 साल में 5780 करोड़ का हुआ काम

पिछले दस वर्षों में डायमंड हार्बर लोकसभा क्षेत्र में हुई प्रगति पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा, “पिछले 10 वर्षों में तीन लोकसभा क्षेत्रों में 5 हजार 780 करोड़ रुपये का काम हुआ है. यह डायमंड हार्बर मॉडल है. साथ ही उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि पूरे देश में कहीं भी किसी ने किसी भी लोकसभा क्षेत्र में इतना काम किया हो तो सबूत दिखाये. डायमंड हार्बर के विकास के लिये मैं आगे भी ऐसे ही काम करता रहूंगा. डायमंड हार्बर का विकास जारी रहेगा.

Also Read: रामपुरहाट एक ब्लॉक के तृणमूल कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष बने अभिषेक बनर्जी के मामा, राजनीतिक दलों में घमासान जारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें