बंगाल चुनाव का सातवां चरण, कहीं कैंडिडेट पर हमला, कहीं मतदान केंद्र के बाहर जमकर हंगामा, VIDEO

West Bengal Seventh Phase Voting: बंगाल चुनाव के सातवें फेज की वोटिंग 5 जिलों की 34 विधानसभा सीटों पर जारी है. दो सीटों शमशेरगंज और जंगीपुर में 16 मई को वोटिंग होगी. इन दोनों सीटों के एक-एक कैंडिडेट का निधन कोरोना संक्रमण से हो गया था. जिसके बाद इन दोनों सीटों पर सातवें फेज की वोटिंग रद्द कर दी गई. वोटिंग शुरू होने के बाद ही बाकी सातों चरणों की तरह सातवें फेज में भी चुनावी हिंसा की घटनाएं सामने आईं. तृणमूल कांग्रेस ने दुर्गापूर पूर्व विधानसभा सीट के मलानदिघई के बूथ संख्या 276 के पास पार्टी ऑफिस में तोड़फोड़ के आरोप लगाए. वहीं रानीनगर में बीजेपी कैंडिडेट पर हमले की खबर भी आई. यहां देखिए एक्सक्लूसिव वीडियो.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2021 1:01 PM

Bengal Election 2021: कहीं Candidate पर हमला, कहीं बूथ के बाहर हंगामा | Prabhat Khabar

West Bengal Seventh Phase Voting: बंगाल चुनाव के सातवें फेज की वोटिंग 5 जिलों की 34 विधानसभा सीटों पर जारी है. दो सीटों शमशेरगंज और जंगीपुर में 16 मई को वोटिंग होगी. इन दोनों सीटों के एक-एक कैंडिडेट का निधन कोरोना संक्रमण से हो गया था. जिसके बाद इन दोनों सीटों पर सातवें फेज की वोटिंग रद्द कर दी गई. वोटिंग शुरू होने के बाद ही बाकी सातों चरणों की तरह सातवें फेज में भी चुनावी हिंसा की घटनाएं सामने आईं. तृणमूल कांग्रेस ने दुर्गापूर पूर्व विधानसभा सीट के मलानदिघई के बूथ संख्या 276 के पास पार्टी ऑफिस में तोड़फोड़ के आरोप लगाए. वहीं रानीनगर में बीजेपी कैंडिडेट पर हमले की खबर भी आई. यहां देखिए एक्सक्लूसिव वीडियो.

Next Article

Exit mobile version