Viral Video: कौवे की उड़ान या कुत्ते की रफ्तार, कौन है ज्यादा तेज? वीडियो देखकर नहीं होगा यकीन

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से ट्रेंड कर रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि कौवे और कुत्ते में रेसिंग हो रही है. कौवा उड़कर और कुत्ता दौड़कर एक तय जगह में पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. वीडियो को काफी लोगों ने पसंद किया है. इंटरनेट पर वीडियो धमाल मचा रहा है.

By Pritish Sahay | November 23, 2025 10:13 PM

Viral Video: अगर आपसे पूछा जाए कि कौवा तेज उड़ता है या कुत्ता ज्यादा तेज दौड़ता है, तो ज्यादातर लोग सोच में पड़ जाएंगे की दोनों में से किसकी गति ज्यादा होगी. जाहिर है कुछ लोग कुत्ते को चुनेंगे तो कुछ का जवाब होगा की कौवा तो उड़ता है ऐसे में उसकी गति ज्यादा होगी. सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक कुत्ता और एक कौवे के बीच मुकाबला हो रहा है. वीडियो इंटरनेट पर तेजी से ट्रेंड कर रहा है. कुत्ता दौड़कर और कौवा उड़कर एक निश्चित जगह पर जा रहे हैं. वीडियो को अब तक 48 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है.

कौवे और कुत्ते में हो गई रेसिंग

वीडियो में एक जगह से कौवा और कुत्ता दौड़ शुरू करते नजर आ रहे हैं. कौवा उड़कर और कुत्ता दौड़ लगाता नजर आ रहा है. कौवा काफी नीचे से उड़ रहा है, इससे पता चलता है कि कौवा पालतू है और उसकी कुत्ते से भी अच्छी दोस्ती है. वहीं वीडियो में दिख रहा है कि दोनों अपनी-अपनी गति से भाग रहे हैं. हालांकि, बीच-बीच में कुत्ता कौवे की ओर लपकता भी दिख रहा है.

कौवा बन गया विजेता

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि कौवा जल्दी से भागकर अपने मालिक के हाथ में बैठ गया. हालांकि उसके कुछ पलों बाद ही कुत्ता भी पहुंच गया. वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से ट्रेड हुआ है. अपलोड होने के महज कुछ ही घंटे में इसे करीब 59 हजार लोगों ने देख लिया है. वीडियो को सोशल मीडिया एक्स के प्लेटफॉर्म पर @AMAZlNGNATURE के आईडी से शेयर किया गया है. इसे करीब 50 हजार लोगों ने देख लिया है.

कई लोगों ने किया कमेंट

वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है. इस पर कई लोगों ने कमेंट किया है. एक यूजर ने लिखा ‘वाऊ’ वहीं एक और यूजर ने लिखा ‘कौआ वास्तव में एक बढ़िया पालतू जानवर होगा.’ एक और यूजर ने कौवे का इमोजी बनाकर कमेंट में लिखा ‘पक्षी की सबसे बुद्धिमान नस्ल.’एक और यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा ‘नहीं पकड़ पाओगे.’

Also Read: Viral Video: नहीं देखा होगा ऐसा वीडियो, इतनी बड़ी मछली को निगल गया यह पक्षी, ट्रेंड कर रहा वीडियो