Viral Video: नूडल्स की दीवानी निकली गिलहरी, रात को छुप-छुपकर खाते हुए वीडियो वायरल

Viral Video: नूडल्स खाते हुए गिलहरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. गिलहरी का अनोखा रिएक्शन लोगों के दिलों पर छा रहा है. आप भी देखिए इस वायरल वीडियो को.

By Neha Kumari | December 21, 2025 3:11 PM

Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बेहद अनोखा वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि रात के समय एक गिलहरी सड़क पर बैठी हुई है. उसके सामने एक कप नूडल्स रखा हुआ है और पास में एक छोटी कटोरी में पानी भी रखा है.

गिलहरी नूडल्स को देखती है और खाने के लिए उसके पास आती है. नूडल्स बहुत गर्म होता है. जैसे ही वह उसे मुंह में डालती है, जलन के कारण तुरंत छोड़ देती है और अपना मुंह पानी में डाल लेती है. इसके बाद वह फिर से नूडल्स खाने की कोशिश करती है, लेकिन ज्यादा गर्म होने की वजह से वह उसे ठीक से खा नहीं पाती.

इसके बाद वह अपने दोनों हाथ हवा में फैलाकर कुछ इस तरह खड़ी होती है, मानो कोई फिल्मी पोज दे रही हो. फिर वह दोबारा पानी में मुंह डाल लेती है. यह सिलसिला कुछ देर तक चलता रहता है.

सोशल मीडिया पर गिलहरी के इस क्यूट वीडियो को देखकर लोग हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. नूडल्स खाते समय गिलहरी का यह अनोखा रिएक्शन लोगों के दिल जीत रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @satifyingvideos25 अकाउंट से शेयर किया गया है.

यह भी पढ़ें: Viral Video of Kid: आस्था हो तो ऐसी, बच्चे की गुहार ने जीता दिल, देखें वायरल वीडियो