Viral Video : इतना बड़ा किंग कोबरा, पकड़ने वाले शख्स की ओर बार–बार बढ़ा, देखें फिर क्या हुआ

Viral Video : सोशल मीडिया पर एक खतरनाक सांप का वीडियो वायरल हो रहा है. यह हिमाचल प्रदेश का बताया जा रहा है. वीडियो में देखें उसे कैसे रेस्क्यू किया गया.

By Amitabh Kumar | November 7, 2025 1:40 PM

Viral Video : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स सांप को पकड़ने की कोशिश कर रहा है. सांप के बार–बार हमला करने के बाद भी वह हार नहीं मानता है. अंत में वह सांप को पकड़ ही लेता है. इस वीडियो को The Adventurous Soul @TAdventurousoul नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया– हिमाचल प्रदेश में वन विभाग के अधिकारियों ने एक विशालकाय किंग कोबरा सांप का रेस्क्यू किया. सांप कुछ गुस्से में नजर आ रहा था. यह दुनिया के सबसे बड़े विषैले सांपों में से एक है. देखें आप भी ये वीडियो.

सांप को सुरक्षित तरीके से पकड़कर उसे जंगल में छोड़ दिया गया. विभाग ने लोगों से अपील की है कि ऐसे मामलों में घबराएं नहीं और तुरंत वन विभाग को सूचना दें.

यह भी पढ़ें : Viral Video : साड़ी पहनी महिला ने अजगर की पूंछ पकड़ी, हैरान कर देने वाला वीडियो आया सामने

सांप बार–बार कर रहा था हमला

एक मिनट 10 सेकंड के वीडियो में नजर आ रहा है कि शख्स काले रंग का कपड़ा एक डंडे से बांधकर उसे सांप के पास ले जाता है. यह सांप को पकड़ने का तरीका है ताकि वह उस थैलेनुमा कपड़े में घुस जाए और उसे पकड़ा जा सके. शख्स जब सांप के पास इसे ले जाता है तो वह पलटकर हमला करता है और भागने की कोशिश करता है. वीडियो में सामने एक तालाब जैसा नजर आ रहा है. इस तालाब की ओर बार–बार सांप बढ़ने की कोशिश करता है. अंत में सांप थैले में घुस जाता है. इसके बाद पकड़ने वाला थैले का मुंह रस्सी से बांध देता है.