Viral Video: पेड़ पर ही भिड़ गए सांप और छिपकली, दोनों में भयंकर लड़ाई, वायरल वीडियो में देखिए कौन जीता मुकाबला?
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक सांप और छिपकली के बीच पेड़ पर भयंकर लड़ाई देखी जा सकती है. वीडियो काफी डरावना है. इसमें दोनों जानवरों की चीख से पूरा इलाका गूंज रहा है.
Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक रोमांचक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक सांप और बड़ी प्रजाति की छिपकली के बीच जबरदस्त लड़ाई का सीन है. महज 27 सेकंड के वीडियो में दोनों काफी खूंखार होकर एक दूसरे को काट रहे हैं. उनकी दिल दहला देने वाली आवाज भी जंगल में गूंज रही है. वीडियो को डरावना है और जंगल में जिंदा रहने के लिए जारी संघर्ष को दर्शा रहा है. इसे सोशल मीडिया एक्स पर @AmazingSights के आईडी से शेयर किया गया है. वीडियो इंटरनेट पर तेजी से ट्रेंड कर रहा है. अब तक इसे हजारों लोगों ने देख लिया है.
छिपकली और सांप में भयंकर लड़ाई
वीडियो में दिख रहा है कि छिपकली और सांप के बीच भयंकर जंग छिड़ी हुई है. दोनों एक पेड़ पर लड़ाई कर रहे हैं. छिपकली ने सांप की गर्दन पकड़ रखा है तो सांप उसके आगे के पैर पर हमला करता दिख रहा है. दोनों डराने वाली आवाज भी निकाल रहे हैं. अपनी पूरी ताकत से दोनों जानवर एक दूसरे को काटने की कोशिश कर रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि पहले छिपकली सांप पर जोरदार हमला करती है. उसके दांत सांप की त्वचा को जोर से पकड़े हुए हैं. वीडियो में दिख रहा है कि हमला इतना जोरदार है कि सांप की चीख निकल जाती है. इसके बाद सांप भी पलटवार करता दिखाई दे रहा है.
वायरल हो रहा वीडियो
जंगल के एक सूखे पर पेड़ पर दोनों जानवरों की लड़ाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. @AmazingSights के आईडी से शेयर किए गए वीडियो को अब तक 1.60 लाख लोगों ने देख लिया है. 27 सेकंड के वीडियो में दोनों प्रतिद्वंद्वी एक दूसरे पर तीखा हमला करने नजर आ रहे हैं. कई यूजर्स ने कमेंट कर पूछा है कि इस लड़ाई में विजेता कौन हुआ. हालांकि वीडियो में किसी को जीतते या हारते नहीं दिखाया गया है. इस बीच कुछ यूजर्स का कहना है कि आखिर में सांप ही यह लड़ाई जीतेगा.
Also Read: कुत्तों को महंगा पड़ गया बैल से पंगा लेना, WWE स्टाइल में उठा-उठाकर पटका, वीडियो देख आ जाएगी हंसी
