Viral Video: अकेली छिपकली ने 4 कुत्तों को पिला दिया पानी, 18 सेकंड का वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी
Viral Video: सोशल मीडिया पर कुत्तों और एक छिपकली की लड़ाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि कई कुत्ते छिपकली को देखकर उसपर हमला करने की कोशिश करते हैं. लेकिन, छिपकली न सिर्फ कुत्तों पर पलटवार करती है बल्कि अपनी पूंछ से कुत्तों को खदेड़ती भी रहती है. वीडियो इंटरनेट पर काफी ट्रेंड कर रहा है.
Vial Video: सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो ने सबको हैरान कर दिया है. इसमें एक बड़ी छिपकली (मॉनिटर लिजर्ड) अकेले चार कुत्तों का सामना करती दिखाई दे रही है. कुत्ते भौंकते हुए उसके चारों ओर घूम रहे हैं, लेकिन छिपकली की लंबी और ताकतवर दुम के आगे उनकी हिम्मत जवाब दे दे रही है. छिपकली अपनी दुम को चाबुक की तरह घुमाकर कुत्तों पर हमला करती नजर आ रही है. अपनी दुम से वो उन्हें दूर भगाती है, और कुत्ते सिर्फ भौंककर पीछे हटते रहते हैं. कोई भी कुत्ता उसके करीब आने की हिमाकत करता नहीं दिख रहा है.
कुत्तों को छिपकली ने खदेड़ा
वीडियो में देखा जा सकता है कि चारों कुत्ते शुरू में आक्रामक मुद्रा में दिखाई दे रहे हैं. वे छिपकली को घेर लेते हैं और जोर-जोर से भौंकते हैं. लेकिन जैसे ही छिपकली अपनी दुम उठाकर वार करती है, कुत्ते पीछे हट जाते हैं. वीडियो में दिख रहा है कि छिपकली आगे बढ़ती है, दुम घुमाती है, और कुत्ते भागने लगते हैं. यह दृश्य देखकर ऐसा लग रहा है मानो कि छिपकली कुत्तों को खदेड़ रही हो. वीडियो के अंत तक कुत्ते सिर्फ दूर से भौंकते रह जाते हैं, लेकिन छूने की हिम्मत नहीं करते.
सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल
इंटरनेट पर यह वीडियो काफी तेजी से ट्रेंड कर रहा है. इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @AmazingSights के आईडी से शेयर किया गया है. वीडियो को अपलोड करने के कुछ ही घंटों के अंदर 37 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे देख लिया है. करीब 3 सौ लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. 18 सेकंड के वीडियो में दो अलग प्रजाति के जानवरों का एक दूसरे के प्रति व्यवहार दिखाई दे रहा है.
Also Read: Viral Video: तीन शेर और एक दरियाई घोड़ा, ताकत की जंग में कौन बना विजेता? वीडियो हो रहा वायरल
