Viral Video : पैसा कमाकर भी चैन नहीं, शांति की खोज में अमेरिका से भारत पहुंचे पति–पत्नी
Viral Video : अमेरिका में 17 साल रहने के बाद एक दंपति के भारत लौटने का वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है. वीडियो में महिला बताती है कि उन्होंने अमेरिका छोड़कर भारत में बसने का फैसला क्यों लिया? आप भी देखें ये वायरल वीडियो.
Viral Video : सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में महिला बताती हैं कि उनके जीवन का बड़ा मोड़ तब आया जब वह मां बनी. उन्हें जुड़वां बच्चे हुए, लेकिन सिर्फ छह हफ्ते की मैटरनिटी लीव मिली. इस दौरान उन्हें ठीक होना था. यही नहीं बच्चों की देखभाल सीखनी थी और नई जिंदगी में ढलना था. वह कहती हैं कि थकान और चुनौतियों के बीच उनसे सामान्य जीवन में लौटने की उम्मीद की गई. देखें वायरल वीडियो में महिला और क्या कह रहीं हैं.
महिला वीडियो में बताती नजर आ रहीं हैं कि अमेरिका में हेल्थ का खर्च उनके लिए बड़ी चिंता बन गया था. उन्हें हर साल 14,000 डॉलर की डिडक्टिबल पूरी करनी पड़ती थी, तभी बीमा का लाभ मिल पाता. बीमा किस्तें लगातार बढ़ रही थीं. वह कहती हैं कि यह खर्च उनके जुड़वां बच्चों को शामिल किए बिना था. छोटी-सी स्वास्थ्य समस्या के लिए भी उन्हें लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता था. महिला बताती हैं कि बच्चों के लिए डॉक्टर से अपॉइंटमेंट लेने में कई हफ्ते लग जाते थे. मुलाकातें जल्दबाजी में होतीं और बिल भी बढ़ते जाते. इस वजह से तनाव बढ़ता गया.
यह भी पढ़ें : Viral Video : बाप–बेटी को इस तरह बाइक पर देखकर भड़के सोशल मीडिया यूजर
वह कहती हैं कि बच्चे के माता-पिता होने के नाते डॉक्टरी खर्च ऐसी चीज थी जिससे वे परेशान थे. इस चीज को लेकर वे लगातार संघर्ष नहीं करना चाहते थे.
