Viral Video: पीछे से लक्जरी कार और आगे से बैलगाड़ी! बंदे का जुगाड़ू दिमाग देख लोगों ने पकड़ा अपना माथा

Viral Video: सोशल मीडिया पर आपको डेली ऐसे-ऐसे वीडियो देखने को मिलेंगे जिससे देख आप हैरान हो जाएंगे. हाल ही में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में एक बंदे ने लक्जरी कार को बैलगाड़ी में बदल दिया है. बंदे का जुगाड़ू दिमाग देख सभी शॉक्ड में है. आइए देखते हैं इस वीडियो को...

By Ankit Anand | October 3, 2025 2:05 PM

Viral Video: इस दुनिया में एक से बढ़ कर एक जुगाड़ू लोग हैं. अगर बात अपने देश की करें तो शायद यहां के लोग पहले स्थान पर आते होंगे. क्यूंकि हमारे देश के हर गली-नुक्कड़ पर आपको ऐसे लोग जरूर देखने को मिल जाएंगे, जो अपने देसी जुगाड़ से लोगों को सोचने पर मजबूर कर देते हैं. अगर आप सोशल मीडिया यूज करते होंगे तो आपको जरूर ऐसे लोग दिख ही जाते होंगे जो अपना जुगाड़ू दिमाग इस्तेमाल कर रहे होंगे. अभी भी एक ऐसा ही जुगाड़ू वीडियो खूब वायरल हो रहा है. आइए देखते हैं इस वीडियो को…

लक्जरी कार को बना दिया बैलगाड़ी

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में सबसे पहले लग रहा है कि एक बढ़िया कार जा रही है, फिर जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है, थोड़ी ही देर में असली सच सामने आ जाता है. दरअसल, जो कार पीछे से दिखाई दे रही थी, वह असली कार नहीं बल्कि बैलगाड़ी है. बंदे ने बैलगाड़ी के बैठने वाले हिस्से पर कार का पीछे वाला हिस्सा फिट कर दिया है. यानी कार को बीच से काटकर, पीछे वाला हिस्सा अंदर फिट कर दिया गया. इसी जुगाड़ के चलते यह वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है.

Viral Video: देखें वीडियो

 लोगों ने किए मजेदार कमेंट्स

वायरल हो रहे इस वीडियो को X पर @VishalMalvi_ अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा था, ‘Reason why India is not for the beginners.’ खबर लिखे जाने तक इसे 19 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वीडियो देखने के बाद लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “इंडिया एक्सपर्ट लोगों के लिए भी नहीं है,” तो वहीं एक ने कहा, “इधर कुछ भी हो सकता है.” तीसरे ने लिखा, “भाई ने अपने दिमाग का 100% इस्तेमाल किया है.”

यह भी पढ़ें: Viral Video: किसने कहा वॉशिंग मशीन सिर्फ कपड़े धोने के काम आते हैं, बंदे का जुगाड़ू दिमाग देख आप भी हो जाएंगे शॉक्ड

यह भी देखें: Viral Video: वायरल होने के चक्कर में बंदे ने दावं पर लगाई जान, ट्रक के पीछे कर दिया हैरान कर देने वाला स्टंट