Viral Video: छठ घाट किनारे रुकी थी ट्रेन, तभी एक बंदा ड्राइवर को देने चला गया प्रसाद, नजारा जीत लेगा दिल
Viral Video: छठ पूजा का माहौल हो और किसी को प्रसाद न मिले, ऐसा तो हो ही नहीं सकता. अगर पूजा के समय कोई ट्रेन भी रुक जाए, तो उसके ड्राइवर तक को प्रसाद दिया जाता है. सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ट्रेन ड्राइवर को छठ पूजा का प्रसाद देते हुए नजर आ रहा है.
Viral Video: छठ पूजा भले ही खत्म हो गई हो, लेकिन हर साल की तरह इस साल भी ये त्योहार कुछ ऐसे यादगार पल छोड़ गया है, जो लोगों के चेहरों पर मुस्कान बिखेर देती है. आज ये पर्व सिर्फ बिहार तक सीमित नहीं रहा, बल्कि देश-विदेश में रहने वाले बिहारवासी भी इसे बड़ी श्रद्धा और उमंग के साथ मनाते हैं. ये त्योहार सिर्फ आस्था का नहीं, बल्कि इंसानियत और अपनापन का भी प्रतीक है. इसे से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लाखों लोगों के दिल खुश हो गए हैं. आइए देखते हैं इस वीडियो को…
ड्राइवर को भी मिल गया प्रसाद
वायरल हो रहे इस वीडियो में नदी किनारे बने छठ घाट पर भारी संख्या में लोग मौजूद नजर आते हैं और पास में एक ट्रेन आकर रुक जाती है. इसी दौरान पूजा कर रहे लोगों में से एक शख्स थाली में प्रसाद लेकर ट्रेन की तरफ बढ़ता है और सीधे ड्राइवर को प्रसाद दे देता है. किसी ने इस खूबसूरत पल को कैमरे में कैद कर लिया और अब ये सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो देखकर लोग जमकर प्यार जता रहे हैं, क्योंकि ऐसा नजारा शायद ही कभी देखने को मिलता है, जब कोई श्रद्धालु ट्रेन रुकने पर लोको पायलट को छठ का प्रसाद देता है.
Viral Video: देखें वीडियो
लोगों ने किए कमेंट्स
इस दिल छू लेने वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर @ChapraZila नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. 13 सेकंड के इस छोटे से वीडियो को अब तक 1 लाख 32 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है, और 12 हजार से अधिक लोगों ने इसे लाइक किया है. लोग इस वीडियो पर तरह-तरह कमेंट्स भी किए हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘दिल खुश हो गया ये देख कर.’ तो वहीं दूसरे ने लिखा, ‘यही तो असली खूबसूरती है बिहार की.’ कई लोगों ने ‘जय छठी मइया’ लिखकर अपना रिएक्शन दिया.
यह भी देखें: Viral Video: यूं ही नहीं कहते शेर को जंगल का राजा, मगरमच्छ को देखने के बाद भी लगा दी पानी में छलांग
