Viral Video: झाड़ियों में छिपकर बैठा शिकार समझा बच निकलेगा, पर शेर ने सूंघी गंध और कर दिया खेल खत्म
Viral Video: आपने अक्सर शेर को शिकार का पीछा करते, पकड़कर घसीटते या अचानक झपट्टा मारते देखा होगा, लेकिन वायरल हो रहे एक वीडियो में शेर सबसे पहले अपने शिकार की गंध सूंघी, फिर उसी महक का पीछा करते-करते सीधा उस तक पहुंचा और अंत में उसका शिकार कर दिया.
Viral Video: जंगल के राजा शेर से तो सभी लोग थर-थर कांपते हैं चाहे वो इंसान हो या जंगल के बाकी जानवर. शेर जान जंगल में सैर पर निकलता है तो तो बाकी जानवर अपनी-अपनी जगह दुबक जाते हैं. किसी के अंदर इतनी हिम्मत नहीं होती कि कोई आस-पास भी भटके. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक शेर का वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक जानवर शेर से बचने के लिए बड़ी चालाकी से झाड़ियों में छिपा होता है. लेकिन शायद वो भूल गया था था कि शेर सिर्फ आंखों से नहीं, सूंघकर भी शिकार पकड़ लेते हैं. आइए देखते हैं इस वीडियो को…
शेर से बचना मुश्किल ही नहीं… नामुमकिन है
वायरल हो रहे वीडियो में एक शेर जंगल में टहल रहा होता दिखाई देता है. वीडियो में एक और जानवर नजर आता है जो शेर से बचने के लिए चुप-चाप झाड़ियों में छिप कर बैठा रहता है. शेर को अचानक झाड़ियों से किसी जानवर की गंध लग जाती है, तो वो उसे ध्यान से सूंघने लगता है. शेर को समझ आ जाता है कि शिकार आसपास ही कहीं है.
जैसे ही वो झाड़ियों के बीच आगे बढ़ता है, वाइल्डबीस्ट घबराकर भागने की कोशिश करता है. शेर की नजर तब तक उस वाइल्डबीस्ट पर पद जाती है वो फुर्ती से झपट्टा मारकर उसे धर दबोचता है. वाइल्डबीस्ट को अपना शिकार बनाने में शेर को जरा सी भी देर नहीं लगती. करीब 29 सेकंड का ये वीडियो इसी के साथ खत्म हो जाता है.
Viral Video: देखें वीडियो
वायरल हो रहे इस वीडियो को Instagram पर @manja_kema ने शेयर किया है. इस वीडियो को अब तक 39 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है, 1 लाख से ऊपर लाइक्स मिले हैं और 700 से ज्यादा लोगों ने कमेंट भी किया है.
यह भी देखें: Viral Video: बार-बार केयरटेकर की गोद में बैठना चाह रहा था नन्हा हाथी, मस्ती भरी जिद ने जीता सबका दिल
यह भी देखें: Viral Video: भारत को यूं ही नहीं कहते जुगाड़ू देश, भाईसाब ने पलंग को ही बना डाला चार पहिया गाड़ी
