Viral Video: भारत को यूं ही नहीं कहते जुगाड़ू देश, भाईसाब ने पलंग को ही बना डाला चार पहिया गाड़ी
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक मस्त जुगाड़ू वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने पलंग को ही गाड़ी में बदल डाला है। उसने पलंग में इंजन, स्टीयरिंग, गद्दे और हेडलाइट भी फिट कर दी हैं, और देखते ही देखते वो चलता-फिरता सवारी गाड़ी बन गया। इस जुगाड़ को देखकर लोग हैरान रह गए. आइए देखते है इस वीडियो को...
Viral Video: हमारे देश में जुगाड़ू लोगों की कमी नहीं है. किसी को बाइक की टंकी में से तेल निकलना हो या फिर ई-रिक्शा को ट्रेक्टर बना हो, यहां सब मुमकिन है. कुछ लोगों को तो गाड़ी भी खरीदने की जरूरत नहीं होती क्यों वो खुद अपनी गाड़ी बना लेते हैं. अब इस वायरल वीडियो को ही देख लीजिए. एक जुगाड़ू भाईसाब ने पलंग को ही चार पहिया गाडी में बदल दिया. वैसे ये कोई पहली बार नहीं हुआ है. इससे पहले भी कई लोगों के वीडियोज सामने आ चुके हैं, जहां वो पलंग में इंजन, स्टीयरिंग फिट करके उसे चलती-फिरती गाड़ी बना देते हैं. आइए अब एक बार इस वीडियो को देख लेते हैं.
भाईसाब! कितनी की माइलेज देती है?
वायरल हो रहे वीडियो में आस-पास के नजारे को देख कर लग रहा है ये किसी गांव का है. सड़क पर एक बंदा अपनी बनाई हुई अजीबो-गरीब गाड़ी दौड़ाता हुआ नजर आता है. चारों तरफ खेत-खलिहान दिख पड़ते हैं. वो खुद ड्राइव कर रहा है और साथ में कई महिलाएं और एक बच्ची भी उस पर बैठी हुई है.
यह गाड़ी इंटरनेट पर इसलिए सुर्खियां बटोर रहा है क्यूंकि इसे पलंग से बनाया गया है. पलंग के बीचों-बीच स्टीयरिंग लगायी गयी है और अंदर इंजन, एक्सेलेरेटर और ब्रेक भी फिट किए गए हैं. ऊपर बैठने के लिए गद्दे रखे गए हैं और आगे टिन लगाकर इसे गाड़ी जैसा लुक दिया गया है. यहां तक कि इसमें हेडलाइट भी लगी हुई है.
Viral Video: देखें वीडियो
यह भी देखें: Viral Video: बार-बार केयरटेकर की गोद में बैठना चाह रहा था नन्हा हाथी, मस्ती भरी जिद ने जीता सबका दिल
यह भी देखें: यह भी देखें: Viral Video: THAR से ऑर्डर पहुंचाने आया Blinkit डिलीवरी पार्टनर, रईसी देख कस्टमर के उड़े होश
