Viral Video : काटते वक्त कितना जहर छोड़ता है सांप, देखें 19 सेकंड के वीडियो में

Viral Video : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख यूजर दंग हैं. वीडियो में सांप जहर छोड़ता नजर आ रहा है. देखें वीडियो आप भी.

By Amitabh Kumar | November 1, 2025 12:20 PM

Viral Video : सांप के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं. लेकिन अब जो वीडियो सामने आया है उसे देख यूजर हैरान हैं. वीडियो में सांप जहर छोड़ता नजर आ रहा है. वह चप्पल को काट रहा है. चप्पल पर सांप  का जहर पानी की तरह फैल रहा है. गुस्से में सांप लगातार जहर छोड़ता नजर आ रहा है. आप भी देखें ये वायरल वीडियो.

सांप ने चप्पल पर छोड़ा जहर

वायरल वीडियो 19 सेकंड का है. इस वीडियो में सांप घर के किसी कोने में छिपा हुआ है. घर के किसी शख्स  की नजर उसपर पड़ती है. इसके बाद वह चप्पल सांप की ओर बढ़ाता है. ताकि सांप वहां से बाहर निकले. इसके बाद क्या था, सांप चप्पल से खतरा महसूस करते ही हमला कर देता है. सांप चप्पल को जोर से काटता है और जहर छोड़ता है. 

यह भी पढ़ें : Viral Video : नशे में युवक ने बाघ को शराब पिलाई? यहां जानें वायरल वीडियो की सच्चाई

इस वीडियो को Dr. Sheetal yadav @Sheetal2242 नाम के यूजर ने एक्स पर शेयर किया. वीडियो शेयर करते हुए लिखा–जब सांप किसी इंसान को काटता है तब इतनी अधिक मात्रा में जहर छोड़ता है. इस वीडियो को अबतक एक लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. 300 से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं.