Viral Video: तड़पता रहा सांप, लेकिन फाड़कर उसे खाता रहा बाज, वीडियो देख कांप जाएगा कलेजा
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें दिख रहा है कि बाज सांप को अपने पंजे में दबाया हुआ है. अपने मजबूत चोंच से उसके पेट को फाड़कर वो उस सांप को खा रहा है. वीडियो देखकर किसी का भी कलेजा कांप सकता है.
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. एक बाज सांप को जिंदा नोच कर खाता नजर आया. वीडियो देखकर किसी का भी कलेजा कांप सकता है. बाज अपनी मजबूत चोंच और पंजों से सांप को जकड़ा हुआ है. सांप तड़पता है, अपनी पूंछ को बाज पर लपेटकर बचने की कोशिश करता है, लेकिन बाज के मजबूत पंजे से शरीर दबे होने के कारण वो कुछ कर नहीं पा रहा था. उसकी सारी कोशिशें नाकाम हो जाती है. बाज बिना रुके सांप के शरीर को नोचता है और उसे खाना शुरू कर देता है. यह दृश्य इतना भयावह है कि देखने वालों का दिल दहल जा रहा है.
यहां देखें वीडियो
सांप का पेट फाड़कर उसे खाने लगा बाज
वीडियो में दिख रहा है कि बाज सांप को अपने पंजे में दबाया हुआ है. अपने मजबूत चोंच से उसके पेट को एक ही झटके में फाड़ देता है. सांप का आंत और मांस बाहर निकल गया है, जिसे बाज बड़े मजे से खा रहा है. सांप दर्द से कराह रहा है. वो तड़पता हुआ दिखाई दे रहा है. उसने बाज से बचने की तमाम कोशिशें की लेकिन सफल नहीं हो पाया. बाज जिंदा ही सांप को फाड़कर खाता रहा. वीडियो ह्रदय विदारक है. सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है.
वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @AMAZlNGNATURE के आईडी से शेयर किया गया है. इसे अब तक 2 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. वीडियो के कैप्शन पर लिखा है ‘इससे पहले मैंने कभी किसी बाज को जिंदा सांप खाते नहीं देखा.’ इस वीडियो को देखकर कई यूजर्स ने कमेंट भी किया है. एक यूजर ने लिखा ‘प्रकृति क्रूर है, लेकिन आप नजरें नहीं फेर सकते.’ एक और यूजर ने लिखा ‘खाना छोड़ने का कोई समय नहीं होता.’ कई और यूजर्स ने भी वीडियो पर अपने कमेंट किए हैं. कुछ यूजर्स ने इमोजी डालकर भी अपना रिएक्शन जताया है.
Also Read:
Viral Video: बकरी को जिंदा निगल गया यह दानव, अजगर से भी खतरनाक, वीडियो वायरल
Viral Video: 10 शेरों से भिड़ने आ गया एक हाथी, वीडियो देखकर हो जाएंगे हैरान
