Viral Video : कुत्तों ने शेरनी को छेड़ा और शुरू हो गई जंग, देखें ये 19 सेकंड का हैरान करने वाला वीडियो

Viral Video: एकता में शक्ति होती है, इसी को दिखाता एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि जंगली कुत्तों ने मिलकर शेरनी से मुकाबला किया और उसे पछाड़ दिया. अकेले लड़ना मुश्किल था, लेकिन साथ मिलकर उन्होंने शेरनी को डरा दिया. देखें वीडियो आप भी.

By Amitabh Kumar | October 10, 2025 6:05 AM

Viral Video : अक्सर जंगली कुत्तों का सामना ऐसे ताकतवर जानवरों से हो जाता है, जो उन पर भारी पड़ सकते हैं, लेकिन इस बार कुछ उलटा नजर आ रहा है. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुत्ते शेरनियों से भिड़ते नजर आते हैं. यकीन करना मुश्किल है, लेकिन इस वीडियो में कुत्तों की बहादुरी और एकता को देखकर हर कोई दंग रह जा रहा है. आप भी देखें आखिर इस वीडियो में है क्या जो यूजर देखकर हो रहे हैं हैरान.

आखिर में शेरनी पड़ गई कमजोर

वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि जंगल के एक मैदान में शेरनी खड़ी है, जो शायद पानी पीने तालाब के पास पहुंची थी. तभी अचानक उस पर जंगली कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया. शेरनी ने एक कुत्ते को पकड़ लिया, लेकिन बाकी कुत्ते मिलकर उस पर टूट पड़े और काटने लगे. मजबूर होकर शेरनी को कुत्ते को छोड़ना पड़ा. इसके बाद कुत्तों ने उसे चारों ओर से घेर लिया और लगातार हमला करते रहे. आखिर में शेरनी कमजोर पड़ गई.

यह भी पढ़ें : Viral Video : हाथी को देखकर डरकर भागने लगे शेर, मजेदार वीडियो हो रहा वायरल

इस चौंकाने वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @AmazingSights नाम की आईडी से शेयर किया गया है जो देखते ही देखते वायरल हो गया. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि जंगली कुत्ते अफ्रीका के सबसे सफल शिकारी हैं, जिनकी शिकार में सफलता दर 80 प्रतिशत है, जबकि शेर केवल 30 प्रतिशत मामलों में ही सफल हो पाते हैं.

यह भी पढ़ें : Viral Video : सांप को मुंह में दबाकर नेवले ने पटक दिया, लड़ाई का वीडियो देखकर लोग दंग