Viral Video: बार-बार केयरटेकर की गोद में बैठना चाह रहा था नन्हा हाथी, मस्ती भरी जिद ने जीता सबका दिल

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक नन्हे हाथी का मजेदार वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में वो बार-बार अपने केयरटेकर की गोद में बैठने की जिद करता नजर आता है. आखिर तक वो अपनी जिद पर अड़ा रहता है. आइए देखते हैं इस वीडियो को...

By Ankit Anand | September 22, 2025 1:45 PM

Viral Video: छोटे जानवरों की मासूमियत भरी हरकतें अक्सर दिल को छू लेती हैं. सोशल मीडिया पर भी इन दिनों एक छोटे हाथी की मासूमियत भरी हरकत का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में छोटू हाथी अपने केयरटेकर की गोद में बैठने की जिद करता दिखाई देता है. वैसे तो हाथियों के मजेदार और प्यारे वीडियो अक्सर इंटरनेट पर छाए हुए रहते हैं लेकिन यह वाला वीडियो देख आपके भी चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी. आइए देखते हैं इस वीडियो को…

छोटू हाथी की जिद ने जीता सबका दिल

वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि नन्हा हाथी बार-बार अपने केयरटेकर के पास जाता है और हर बार उसकी गोद में बैठने की कोशिश करता है. केयरटेकर पहले तो हंसते हुए उसे रोकता है, लेकिन नन्हा हाथी अपनी जिद पर अड़ा रहता है. आखिरकार उसकी प्यारी जिद पूरी हो ही जाती है और वह आराम से गोद में बैठ जाता है.

Viral Video: देखें वीडियो

लोगों ने किए प्यारे कमेंट्स

नन्हे हाथी की ये मस्ती भरा वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. इंस्टाग्राम पर @txxystory नाम के पेज से ये वीडियो शेयर किया गया है. देखने वालों ने ढेर सारे प्यारे कमेंट्स भी किए हैं. किसी ने लिखा, “इतना प्यारा सीन तो कार्टून में भी नहीं देखा.”, तो एक यूजर बोला, “जानवर सच में सबसे सच्चे और मासूम दोस्त होते हैं.” इस वीडियो ने फिर से ये दिखा दिया कि इंसान और जानवर के बीच का रिश्ता कितना गहरा और इमोशनल होता है.

यह भी देखें: Viral Video: THAR से ऑर्डर पहुंचाने आया Blinkit डिलीवरी पार्टनर, रईसी देख कस्टमर के उड़े होश

यह भी देखें: Viral Video: बकरी को जिंदा निगल गया यह दानव, अजगर से भी खतरनाक, वीडियो वायरल