Viral Video: इंसानों की तरह बात करता है यह कौवा, मदद करने पर कहता है थैंक्यू सर, वायरल हो रहा वीडियो

Viral Video: सोशल मीडिया पर हर दिन कई वीडियो वायरल होते हैं. ऐसे में वीडियो अगर पक्षियों और जानवरों का हो तो लोग उसे काफी पसंद करते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. वीडियो एक कौवे का है जो इंसानों की तरह बोलता है.  

By Pritish Sahay | December 12, 2025 7:00 PM

Viral Video: सोशल मीडिया में एक कौवा का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह कौवा न सिर्फ इंसानों की शब्द बोलता है, बल्कि थैंक्यू सर बोलकर यह आभार भी जताता है. इंटरनेट में वायरल हो रहे वीडियो दिख रहा है कि कैसे यह चतुर पक्षी एक महिला के सवालों का जवाब दे रहा है. वीडियो देख यूजर्स हैरान है. सबसे बड़ी बात की यह पक्षी हिन्दी या इंग्लिश में बात नहीं करता है यह रशियन भाषा में बोलता है. इसकी भाषा भी काफी स्पष्ट है, जो वीडियो को और आकर्षक बना रहा है. इंटरनेट पर वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इसे सोशल मीडिया एक्स पर @AMAZlNGNATURE के आईडी से शेयर किया है.

रशियन भाषा में बात कर रहा कौवा

वीडियो में दिख रहा है कि यह कौवा रूसी भाषा में महिला से बात कर रहा है. इसी दौरान महिला कुछ कहती है तो कौवा थैंक्यू सर कहना सुनाई पड़ रहा है. इसके अलावा भी यह कौवा कई शब्दों का उच्चारण काफी अच्छे से कर रहा है. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है. इसके कैप्शन पर लिखा है. ‘एक कौआ जिसे रूसी बोलना सिखाया गया, उसकी भाषा बहुत ही शानदार लगती है.’ यह रावेन प्रजाति का कौवा है, जो काफी समझदार होने के साथ-साथ इंसानों की भाषा भी बोलना सीख जाते हैं.

वायरल हो रहा वीडियो

कौवे का यह वीडियो इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इसे सोशल मीडिया एक्स पर @AMAZlNGNATURE के आईडी से शेयर किया है. अपलोड करने के कुछ ही घंटे के अंदर वीडियो को 60 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. 11 सौ ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. कई यूजर्स ने वीडियो पर कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- रावेन कौवे सबसे बुद्धिमान पक्षी होते हैं, समुद्र में डॉल्फिन की तरह. एक और यूजर ने कौवे की फोटो के साथ लिखा- अविश्वसनीय रूप से बुद्धिमान प्राणी. कई और यूजर्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. 

Also Read: Viral Video: रेत का बादशाह है यह सांप, घातक और छिपकर हमला करने ने में माहिर, वीडियो हो रहा वायरल