Viral Video: बड़े मगरमच्छ के डर से यूं भागी मादा मगरमच्छ, वीडियो देख छूटेगी फव्वारेदार हंसी

Viral Video: जंगल की दुनिया में हर दिन कुछ न कुछ मजेदार होता रहता है, लेकिन इस बार ऐसा कुछ हुआ जो लोगों को खूब हंसा रहा है. यहां एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक मादा मगरमच्छ एक बड़े मगरमच्छ के सामने देखकर ऐसे दुम दबाकर भागी कि सीधे पेड़ पर चढ़ गई.

By Pritish Sahay | September 29, 2025 3:14 PM

Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. जंगल और जंगली जानवरों का वीडियो भी काफी ट्रेंड करता है. ऐसा ही एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो को एक्स के प्लेटफॉर्म पर @AMAZlNGNATURE के आईडी से शेयर किया गया है. इसमें दिखाई दे रहा है कि एक मादा मगरमच्छ अचानक पानी में आए नर मगर से घबराकर भागने लगती है. इसी दौरान सामने आए पेड़ पर वो चढ़ जाती है. आम तौर पर मगरमच्छ जैसे जानवरों के लिए पेड़ पर चढ़ना काफी मुश्किल भरा काम है. लेकिन इतने बड़े मगरमच्छ को देखकर वो डरकर भागते हुए पेड़ चढ़ गई.

वायरल हो रहा वीडियो

वीडियो में दिख रहा है कि बड़े मगरमच्छ को देखकर मादा मगर ऐसी दुम दबाकर भागी कि सीधे पेड़ पर चढ़ गई. ये मजेदार घटना किसी जंगल के तालाब के पास की है, जहां मगरमच्छों का एक समूह निवास करता है. यहां एक शख्स बंसी में एक मांस का टुकड़ा लिए हुए हैं. उसे खाने के लिए मादा मगरमच्छ पास आती है इसी दौरान एक बड़ा सा नर मगरमच्छ सामने की ओर बढ़ता है जिसे देखकर मादा सिर पर पैर रखकर भागती है. मादा मगरमच्छ ने पेड़ की टहनी ऐसे पकड़ी और किसी प्रोफेशनल पर्वतारोही की तरह उसपर चढ़ गई. वीडियो में मादा मगरमच्छ की भागने की गति और पेड़ चढ़ना देखकर यूजर्स अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. लोग हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं.

कई लोगों ने किया कमेंट

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को अब तक एक लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. इसके कैप्शन पर लिखा है ‘मैंने आज तक मगरमच्छ को पेड़ पर चढ़ते नहीं देखा है.’ इस वीडियो पर कई यूजर्स ने कमेंट लिखा है. एक यूजर ने लिखा ‘क्या किसी ने मगरमच्छ को पेड़ पर चढ़ते देखा है.’ एक और यूजर ने लिखा ‘कुछ भी असंभव नहीं.’ कई लोगों ने लिखा कि उन्होंने पहली बार किसी मगरमच्छ को पेड़ पर चढ़ते देखा है. वीडियो सोशल मीडिया में काफी ट्रेंड हो रहा है. इसके लोगों ने काफी पसंद किया है.

इसे भी पढ़ें:

Viral Video: सांप ने किया नन्ही गिलहरी पर हमला तो मां ने सिखाया खतरनाक सबक, वायरल हो रहा वीडियो