Viral Video: आज तो तेरी खैर नहीं! मछली को दबोचने पानी में उतरी बिल्ली, शिकार का अंदाज देख लोग हैरान

Viral Video: नदी से मछली पकड़ते हुए एक बिल्ली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बिल्ली का मछली पकड़ने का अंदाज इतना अनोखा है कि लोग इसकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं. आप भी देखिए यह वायरल वीडियो.

By Neha Kumari | December 30, 2025 2:43 PM

Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अनोखा और हैरान कर देने वाला वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बिल्ली नदी के किनारे खड़ी होकर मछली पकड़ रही है. बिल्ली का मछली पकड़ने का तरीका इतना अनोखा और शानदार है कि देखने वाले हैरान रह जाते हैं. वीडियो में बिल्ली पहले अपना पैर पानी के अंदर डालती है और धीरे-धीरे हिलाती रहती है. बिल्ली की इस हरकत से आकर्षित होकर एक मछली उसके पैर के पास आ जाती है. बिल्ली कुछ देर तक इसी तरह धैर्य के साथ इंतजार करती रहती है. जब उसे लगता है कि मछली उसके जाल में फंस गई है, तभी वह झपट्टा मारती है, लेकिन पहली बार में मछली उसके हाथ नहीं आती.

इसके बाद बिल्ली दोबारा वही तरकीब अपनाती है. इस बार जैसे ही मछली पास आती है, वह पुरानी गलती नहीं दोहराती. बिल्ली तेज रफ्तार से मछली पर कूदती है और उसे पकड़कर पानी से बाहर जमीन पर फेंक देती है.

बिल्ली के मछली पकड़ने के इस अंदाज़ को देखकर सोशल मीडिया पर लोग उसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. हालांकि, कुछ लोगों का कहना है कि यह वीडियो एआई का कमाल भी हो सकता है. यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @memes.9033 नाम के यूजर ने शेयर किया है.

यह भी पढ़ें: Viral Video: सांप ज्यादा खतरनाक या ये बच्चे! देखकर भी नहीं होगा यकीन, वायरल हो रहा वीडियो