Viral Video: खूंटे से बंधी मां को बछड़ा लाकर खिलाने लगा भुट्टा, वीडियो देख पिघल जाएगा आपका भी दिल
Viral Video: सोशल मीडिया पर फिलहाल एक बड़ा प्यार वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में एक गाय खूंटे से बंधी होती है और उसके पास उसका छोटा बछड़ा घूम रहा होता है. तभी बछड़ा एक भुट्टा मुंह में उठाता है और धीरे-धीरे अपनी मां के पास जाकर उसके मुंह के सामने रख देता है. आइए देखते है इस वीडियो को...
Viral Video: सोशल मीडिया पर हर दिन ऐसे कई वीडियो नजर आ ही जाते हैं, जिन्हें देखकर दिल भर आता है. चाहे वो इंसानों से जुड़े हों या जानवरों से, ऐसे वीडियो दिल को सुकून दे जाते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक बेहद इमोशनल वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपका भी दिल पिघल जाएगा वीडियो में एक बछड़ा और उसकी मां यानी गाय नजर आते हैं, और दोनों के बीच का प्यार देखकर हर कोई भावुक हो रहा है. आइए देखते हैं ये दिल छू लेने वाला वीडियो…
मां को भूखा नहीं रहने दूंगा…
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक गाय खूंटे से बंधी होती है और उसके पास उसका छोटा बछड़ा घूम रहा होता है. पास में भुट्टों (कॉर्न) का ढेर रखा होता है. शुरुआत में बछड़ा खुद खाने लगता है, लेकिन कुछ देर बाद वह एक भुट्टा मुंह में उठाता है और धीरे-धीरे अपनी मां के पास जाकर उसके मुंह के सामने रख देता है, जैसे उसे खिलाने की कोशिश कर रहा हो. गाय बड़े प्यार से भुट्टा खा रही होती है और उसका बछड़ा बार-बार दौड़कर मां के लिए भुट्टे लाकर देता है. वीडियो के आखिर में मां और बछड़ा एक-दूसरे से सटे खड़े दिखते हैं.
Viral Video: देखें वीडियो
लोगों ने किए कमेंट्स
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर thehappivibe के अकाउंट से शेयर किया गया है. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को करीब 32 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. वहीं 5 लाख से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक भी किया है. कई लोगों ने इसे इस वीडियो को देखने के बाद कमेंट्स भी किए हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘जब आखिर में इस पूरी दुनिया का लेखा जोखा गोगा तब इंसानों से पहले जानवरों को आगे रखा जाएगा, क्यूंकि जानवर आज भी अपना कर्तव्य पूरी ईमानदारी से निभा रहे हैं.’
यह भी देखें: Viral Video: वॉशिंग मशीन का ऐसा इस्तेमाल पहले कभी नहीं देखा होगा आपने, देखने वालों ने भी पकड़ लिया सिर
यह भी देखें: Viral Video: चूहा भागता रहा और बिल्ली दौड़ाती रही, वीडियो देख आपको भी याद आ जाएगा टॉम एंड जेरी कार्टून
