Viral Video: किसने कहा सांप पकड़ना बच्चों का खेल नहीं है, छोटू का कारनामा देख नहीं होगा आंखों पर यकीन
Viral Video: अब तक आपने कई सांप को रेस्क्यू करने वाले वीडियो देखे होंगे लेकिन ऐसा वीडियो शायद ही आपने देखा होगा जिसमें एक छोटा बच्चा काफी बहादुरी से सांप को पकड़ कर तुरंत अपने हांथो में उठा लेता है. बच्चे का ये कारनामा देख आप भी एक बार जरूर हैरान हो जाएंगे.
Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन जानवरों से जुड़े कई वीडियो हमें देखने को मिलते हैं. कभी हाथी के तो कभी शेर के, लेकिन सांपों वाले वीडियो तो हर दूसरे दिन आपके फीड में आ ही जाते होंगे. इनमें से कुछ वीडियो तो ऐसे होते हैं जिन्हें देखर लोग हैरान हो जाते हैं. अब हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटे बचे ने चंद सेकेंड में खतरनाक सांप को पकड़कर रेस्क्यू कर लिया. ये नजारा देख आप भी एक बार को सोच में पड़ जाएंगे और बच्चे का ये कारनामा देख जरूर तारीफ कर बैठेंगे. आइए देखते हैं इस वीडियो को…
सांप पकड़ना कोई इससे सीखे
वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर neerajsarpmitra नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो में दिखता है कि एक जहरीला सांप जमीन पर तेजी से सरक रहा होता है. तभी एक बच्चा बिना डरे उसके पास पहुंचता है और बड़ी आसानी से उसे काबू में कर लेता है. बच्चा पहले सांप पकड़ने वाले औजार से उसे रोकता है और फिर फुर्ती से उसके फन को पकड़कर हाथ में उठा लेता है. वीडियो सामने आने के बाद सभी लोग हैरान है कि आखिर इतनी छोटी उम्र में बच्चा इतनी बहादुरी कैसे दिखा सकता है.
Viral Video: देखें वीडियो
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें
लोगों ने किए मजेदार कमेंट्स
खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को करीब 82 लाख से ज्यादा लोगों ने देख चूका है. इतना ही नहीं, इस वीडियो पर करीब 2 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक भी किया है. वीडियो पर लोगों ने कई मजेदार कमेंट्स भी किए हैं. एक यूजर ने लिखा है, ‘छोटु के यमराज के साथ उठना-बैठना है.’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘ये तो यमराज का भतीजा निकला.’ तो तीसरे ने लिखा, ‘सांप पकड़ने के बाद बच्चे की मुस्कान गजब की है.’
यह भी देखें: Viral Video: बंदे ने बाइक के पेट्रोल टैंक ढकने के लिए लगाया देसी जुगाड़, देखकर लोग बोले- ‘बड़े खतरनाक लोग हैं भाई’
यह भी देखें: Viral Video: किसने कहा वॉशिंग मशीन सिर्फ कपड़े धोने के काम आते हैं, बंदे का जुगाड़ू दिमाग देख आप भी हो जाएंगे शॉक्ड
