Viral Video: रील बनाने के लिए फ्लाइओवर से कूदा युवक, लोग सुधरने का नाम नहीं …

Viral Video: सोशल मीडिया पर रील बनाने की दीवानगी लोगों को खतरनाक स्टंट करने पर मजबूर कर रही है. ताज़ा वायरल वीडियो में एक युवक ने फ्लाइओवर से छलांग लगाकर रील बनाने की कोशिश की, लेकिन यह प्रयास उसकी जिंदगी पर भारी पड़ गया. वीडियो देखकर हर किसी के रोंगटे खड़े हो रहे हैं.

By Shaurya Punj | August 23, 2025 2:06 PM

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक बेहद दर्दनाक और चौंकाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. लोकप्रियता पाने और कुछ सेकेंड का वीडियो वायरल करने की चाहत में युवक ने अपनी जान गंवा दी. वायरल फुटेज में देखा जा सकता है कि युवक फ्लाइओवर पर कैमरा ऑन कर खतरनाक स्टंट की तैयारी करता है. जैसे ही नीचे से कचरे की गाड़ी गुजरती है, वह उस पर कूदने की कोशिश करता है, लेकिन छलांग गलत समय पर लगने से उसकी मौत हो जाती है.

इंस्टाग्राम के लाफ एन लॉजिक (LaughNLogic) नामक पेज पर ये वीडियो शेयर किया गया है. लोगों का कहना है कि युवक का इरादा गाड़ी पर कूदकर वायरल रील बनाने का था, लेकिन यह कोशिश उसकी जिंदगी की आखिरी गलती साबित हुई. वीडियो देखने वाले दंग रह गए और सोशल मीडिया पर लगातार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. इससे पहले भी रील बनाने के चक्कर में कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, बावजूद इसके लोग सबक लेने को तैयार नहीं हैं.

Viral Video: 100 फीट ऊंचाई पर रोमांस का ड्रामा, युवक ने किया ऐसा, लोग देखते रह गए