Viral Video: दिल दहला देगा यह दृश्य! मेंढक ने खा लिया जिंदा सांप, वायरल वीडियो देखकर उड़ जाएंगे होश

Viral Video: सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ न कुछ वीडियो वायरल होता रहता है. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा जो खौफजदा कर सकता है. वीडियो में दिख रहा है कि एक हरे रंग का मेंढक जिंदा सांप को निगल रहा है. ऐसा वीडियो बहुत कम दिखाई देता है जब एक एक शिकार अपने शिकारी को ही खा रहा है. हजारों लोगों ने वीडियो देख लिया है.

By Pritish Sahay | October 21, 2025 6:24 PM

viral video: जंगल में कभी-कभी ऐसा होता है जब शिकारी खुद शिकार बन जाता है. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया है. एक हरे रंग के मेंढक ने एक जिंदा सांप को अपना शिकार बना लिया है. वो बड़े चाव से उसे निगल रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि सांप का बाकी का शरीर मेंढक के मुंह से निकलने के लिए छटपटा रहा है. यह दृश्य इतना भयावह और अचरज भरा है कि इसे देखते ही आपके होश उड़ जाएंगे. वीडियो में दिख रहा है कि मेंढक सांप के सिर को मुंह में दबाए हुए है, जबकि सांप अपनी जान बचाने के लिए छटपटा रहा है.

जिंदा सांप को निगलता दिखा मेंढक

वीडियो में दिख रहा है कि एक जिंदा सांप को मेंढक बड़े आराम से निगल रहा है. कुदरत में ऐसा कम ही दिखाई देता है कि शिकार ने शिकारी को दबोच लिया. सांप का सिर मेंढक के पेट में है और उसका बाकी का हिस्सा छटपटा रहा है , बार-बार बाहर निकलने की कोशिश कर रहा है. लेकिन, मेंढक की पकड़ इतनी मजबूत है कि सांप निकल नहीं पा रहा है. सबसे बड़ी बात की मेंढक के आकार की तुलना में सांप का आकार काफी बड़ा है. धीरे-धीरे मेंढक सांप को अंदर खींचता जाता है. वीडियो को हजारों लोगों ने देख लिया है. कई यूजर्स ने इसपर कमेंट भी किया है. इसे सोशल मीडिया प्लेंटफॉर्म एक्स पर @AmazingSights के आईडी से शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक एक लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है.

वायरल हो रहा वीडियो

कुछ यूजर्स ने मेंढक की ताकत की तारीफ की है, तो कुछ ने सांप पर तरस खाया है. एक यूजर ने कमेंट किया “किसी को डबल डिनर कूपन मिला, लाइट के लिए धन्यवाद, कैमरामैन.” एक और यूजर ने लिखा “मेंढक अपने मुंह में आने वाली हर चीज खा लेते हैं. यहां तक कि दूसरे मेंढक भी.” एक यूजर ने अचरज जताते हुए लिखा कि “मेढक सांप को खाता है या सांप मेंढक को?” कई और यूजर्स ने भी वीडिोय पर कमेंट किए है. वीडियो इसलिए भी खास है कि ऐसी घटनाएं आमतौर पर बहुत कम दिखाई देती है, क्योंकि सांप आमतौर पर मेंढकों से काफी बड़े होते हैं.

Also Read: Viral Video: एक भैंस पर टूट पड़े 7 शेर, अचानक आ गया पूरा झुंड, फिर जो हुआ… वायरल हो रहा वीडियो

Viral Video: ‘एक अनार सौ बीमार’, नहीं देखा होगा ऐसा मजेदार वीडियो, एक शिकार के पीछे पड़े जंगल के सारे शिकारी